खनिज के अवैध परिवहन पर वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर

FIR against drivers on illegal transport of minerals
 खनिज के अवैध परिवहन पर वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर
 खनिज के अवैध परिवहन पर वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर

कलेक्टर के आदेश पर माइनिंग की टीम ने माफिया पर की कार्रवाई, 4 वाहन जब्त
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली(वैढऩ)। ख
नन माफिया के खिलाफ सीएम द्वारा सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करने के बाद प्रशासन की टीम एक्शन मोड पर आ गई है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के आदेश पर माइनिंग की टीम ने माफिया के छह ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुये खनिज के अवैध परिवहन पर 4 टै्रक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि रेत, बोल्डर और मुरूम का अवैध परिवहन पाये जाने पर 4 वाहनों को जब्त कर चालकों के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न अपराध धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि आरोप अवैध खनन के बाद चोरी से खनिज का परिवहन कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें टीम ने धर दबोचा है।
मोरवा और नवानगर में माफिया ने लगाई सेंध
खनिज विभाग की कार्रवाई से यह खुलासा हुआ है कि माफिया द्वारा मोरवा और नवानगर के समीप स्थिति नदियों में सेंध लगाकर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। इसी प्रकार अमलोरी में अवैध परिवहन पाये जाने पर माइनिंग की टीम ने वाहन को जब्त किया है। रेत की चोरी पर खनिज विभाग की टीम ने वाहन क्रमांक एमपी 66 ए 3166, एमपी एए 5299 और बोल्डर के अवैध परिवहन पर पकड़ कर यातायात थाने में खड़ा कराया है। जबकि मेढ़ौली में मुरूम के अवैध परिवहन पर टै्रक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 3371 को मोरवा थाने में खड़ा कराया है। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला, सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह समेत सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।

Created On :   9 Jan 2021 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story