- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- किडनी में स्टोन की शिकायत बताकर...
किडनी में स्टोन की शिकायत बताकर आर्थिक
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। इस बीच किडनी में स्टोन और उल्टी की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जो पुरानी रिपोर्ट पेश किया है उसमें किडनी में स्टोन का जिक्र है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिला अस्पताल में सोनोग्राफी से स्थिति स्पष्ट होगी। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। उल्लेखनीय है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महादेव पटेल की कोर्ट से जारी आदेश पर जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में आईपीसी की धारा आईपीसी के सेक्शन 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी और 34 के तहत कोलगवां थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने गुरूवार की रात को गिरफ्तार था।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पुलिस ने बताया कि फर्म के भागीदार आरिफ अंसारी ने न्यायालय में की गई शिकायत में बताया था कि जल संसाधन विभाग उमरिया ने ग्राम भनपुरा में बांध निर्माण किए जाने के लिए मेमो क्रमांक 2232/एसएसी/2016-17 के जरिए 7 करोड़ 82 लाख 3 हजार 259 रूपए की राशि स्वीकृत की थी। टेंडर के आधार पर यह काम सोनभद्र कॉन्ट्रेक्शन कंपनी रीवा को दिया गया था। आरोपी अभिषेक तिवारी और अस्मिता पयासी ने मिलकर सोनभद्र कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर जारी वर्क ऑर्डर को कूटरचना कर हिमालया इन्फ्राइक्स्ट्रक्चर फर्म के नाम बनाया और सेमरिया चौक स्थित इलाहाबाद बैंक की सायंकालीन शाखा से सीसी लिमिट पर लाखों का लोन स्वीकृत करा लिया था।
Created On :   5 March 2022 5:13 PM IST