कोरोना संक्रमित 42 वकीलों को दी गई आर्थिक सहायता

Financial assistance given to 42 lawyers infected with Corona
कोरोना संक्रमित 42 वकीलों को दी गई आर्थिक सहायता
कोरोना संक्रमित 42 वकीलों को दी गई आर्थिक सहायता



डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्टेट बार कौंसिल द्वारा कोरोना संक्रमितों 42 वकीलों के लिए 10 लाख 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। यह राशि वकीलों को ई-पेमेन्ट के जरिए दी गई। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा सहायता योजना 2021 के तहत कोरोना संक्रमित वकीलों को अधिकतम 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
सोमवार को स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी की उपस्थिति में वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्त समिति के अध्यक्ष एनके जैन, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, सदस्य मनीष तिवारी, अहादुल्ला उस्मानी एवं राधेलाल गुप्ता ने प्रदेश भर से आए आवेदनों पर विचार किया। इसके बाद 42 वकीलों को 10 लाख 30 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी गई। स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में वकीलों की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

Created On :   14 Jun 2021 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story