- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट में फिल्माई गई फिल्म शेरनी...
बालाघाट में फिल्माई गई फिल्म शेरनी आज होगी रिलीज - विद्या बालन हैं मुख्य अदाकारा
डिजिटल डेस्क बालाघाट । सिने तारिका विद्या बालन की बहुप्रतीक्षित फिल्म शेरनी आज ओटीटी की प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मध्यप्रदेश के बालाघाट में शूट हुआ है, फिल्म की रिलीज के ठीक पहले विद्या बालन ने बालाघाट को सबसे सुंदर जगह बताया, फिल्म की रिलीज को लेकर उनके फैन भी बालाघाट में जश्न मनाते देखे गये। बालाघाट की इन्हीं जंगलों में विद्या बालन की फिल्म शेरनी की लगभग 2 माह तक शूटिंग चली थी इस फिल्म में 200 से अधिक स्थानीय कलाकारों ने भी हिस्सा लिया था। विद्या जब बालाघाट आई तो कई बार यहां के जंगल अपने कैमरे में कैद करते स्पॉट की गई। बालाघाट का प्राकृतिक सौंदर्य उन्हें इतना भाया कि अपनी फिल्म के रिलीज के ठीक पहले भी सोशल प्लेटफॉर्म पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बालाघाट की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि वहां की हवाएं ही सबसे अलग है इतनी खूबसूरती एक जगह में मैंने कभी नहीं देखी।
52 फ़ीसदी जंगलों से ढके इस जिले में विद्या बालन ने अलग-अलग लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग की ग्रामीण से लेकर अलग-अलग रोल में स्थानीय लोगों को मौके भी मिले इस फिल्म को लेकर बालाघाट में जबरदस्त उत्साह है । सतीश गंगवानी, स्थानीय कलाकार ने बताया फिल्म मेरा छोटा सा रोल था शेरनी को लेकर हम काफी उत्साहित हैं केक काट के हम फिल्मकेलिएशुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं ।
Created On :   18 Jun 2021 7:14 PM IST