कुत्ते के विवाद में मारपीट, घायल युवक की 12 वें दिन मौत से भड़के परिजन,

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कुत्ते के विवाद में मारपीट, घायल युवक की 12 वें दिन मौत से भड़के परिजन,


 डिजिटल डेस्क कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के रबर फैक्ट्री रोड आबकारी मोहल्ला कुत्ते को
मारने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक प्रकाश चौधरी(३४) पिता बनवारी लाल चौधरी  की १२ वें दिन बुधवार को मौत पर परिजनों ने पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। जिला अस्पताल के मुख्य गेट में स्ट्रेचर पर शव रखकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अंतत: पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद लोग माने और शव ले जाने तैयार हुए। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मारपीट की साधारण धाराएं लगाकर आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया। वहीं डॉक्टरों ने चोट की गंभीरता का नजर अंदाज कर युवक को चौथे दिन ही डिस्चार्ज कर दिया था। हालत बिगड़ने पर दोबारा भर्ती किया गया लेकिन वह जीवित घर नहीं लौट सका। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजयबहादुर सिंह का कहना था कि मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार आरोपियों को नोटिस जारी कर
मुचलके पर छोड़ा गया था। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
 घर में घुसकर की थी मारपीट
कोतवाली थाना अंतर्गत यह विवाद रबर फैक्ट्री रोड आबकारी मोहल्ला में १० नवंबर को कुत्ते को मारने पर हुआ था। शाम को काम करने के बाद घर लौटकर प्रकाश आराम ही कर रहा था कि उसी समय मोहल्ले के ही शुभम और कपिल आ गए। दोनों युवकों ने विवाद शुरु किया और प्रकाश के साथ मारपीट करते हुए उसे गंभीर रुप से घायल कर दिए। परिजनों का आरोप है कि सड़क में पटकने से सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई।
  डीएसआर में घायल का नाम तक नहीं
कोतवाली पुलिस गंभीर अपराधों के मामले को कम करने में डीएसआर(डेली सिचुवेशन रिपोर्ट) में भी बड़ा खेल सामने आया है। ११ नवंबर को जारी डीएसआर में तो घायल युवक का उल्लेख तक नहीं है। इसमें आरोपी शुभम और कपिल को पुलिस ने जरुर बनाया है, लेकिन पीड़िता के रुप में पूनम चौधरी पति अरुण चौधरी का उल्लेख किया गया है।
इनका कहना है
पीएम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों ने १० नवंबर को पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी। उसी आधार पर
पीड़ित का नाम लिखा गया है।
अजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली

Created On :   24 Nov 2021 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story