हिंगोली नाका परिसर में दो गुटों के बीच मारपीट, 7 घायल

Fight between two groups in Hingoli Naka complex, 7 injured
हिंगोली नाका परिसर में दो गुटों के बीच मारपीट, 7 घायल
वाशिम हिंगोली नाका परिसर में दो गुटों के बीच मारपीट, 7 घायल

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय हिंगोली नाका से रेलवे स्टेशन रोड़ पर रविवार को दो गुटों के बीच विवाद तथा बाद हुई जमकर मारपीट में दोनों ही गुटों के 7 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ को जिला सामान्य चिकित्सालय तो कुछ को निजी चिकित्सालय में उपचारार्थ भेजे जाने की जानकारी मिली है । पुलिस प्रशासन की सर्तकता से अनर्थ टल गया और फिलहाल परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना बाधितांे की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ने से जिला प्रशासन की ओर से कुछ निर्बंध लगाए गए है जिसमें साप्ताहिक बाज़ार भी बंद करने के आदेश प्राप्त हुए है । इस कारण रविवार को कुछ सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें कृषि उपज मंडी समिति के सामने तो कुछ ने हिंगोली नाका से रेलवे स्टेशन रोड़ पर लगाने के लिए जगह पकड़ी । इसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ और कुछ देर बाद जमकर मारपीट शुरु हो गई । मारपीट में एक गुट के शेख नबी शेख गुलाब (60), शेख सलीम शेख नबी (32), शेख आवेस शेख महबूब तो दूसरे गुट के कैलास इंगोले (40), आकाश कैलास इंगोले (21), रुखमणी कैलास इंगोले (40), सुभाष पुंडलिक भडके (54) घायल हो गए । तीन घायलों पर चिकित्साल में उपचार शुरु है । इस मामले मंे वाशिम शहर पुलिस ने परस्पर एक-दूसरे के खिलाफ प्राप्त शिकायत के आधार पर दोनों ही गुटों के 12 लोगों के साथही 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दोनों गुटों के 3 लोगों को भी हिरासत में लिया है । इस मामले मंे आगे की जांच वाशिम शहर पुलिस के थानेदार रफीक शेख के मार्गदर्शन में की जा रही है ।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन सर्तक }रविवार को सुबह घटी उक्त घटना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और मौके पर पहुंचकर मंडी समिति के बाहर लगे साप्ताहिक बाज़ार को उठा दिया । लेकिन इसी प्रकार शहर के पाटणी चौक में ऐसी ही भीड़ बढ़ने से कोरोना को निमंत्रण देने का काम किया जा रहा है । इस कारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को समय रहते हस्तक्षेप कर स्थानीय सब्जी मंडी शहर से बाहर हटाने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है ।

 

Created On :   18 Jan 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story