महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Female constable committed suicide by hanging
महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी



डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाने की महिला आरक्षक ने सरकारी आवास के बरामदे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि 28 वर्षीय श्रुति सिंह पुत्र गजाधर सिंह कछवाह निवासी शहपुरा थाना सिरमौर जिला रीवा लगभग 4 वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुई थी और डेढ़ साल से नयागांव में पदस्थ थी, वह कम्प्यूटर में डाटा फीडिंग की जिम्मेदारी संभाल रही थी। शुक्रवार को ड्यूटी के बाद कमरे में चली गई थी, जहां उसके साथ बड़ी बहन और एक महिला आरक्षक भी रहती थीं। रात 3 बजे तक सभी लोग जाग रहे थे, जबकि श्रुति बार-बार कमरे से निकल कर बाहर जा रही थी। इसके बाद ही बहन और महिला सहकर्मी गहरी नींद में सो गए, तब आरक्षक ने बाहर निकल कर दरवाजे की कुंडी लगा दी और बरामदे में ही फंदा डालकर फांसी पर झूल गई।
और तब मचा हड़कम्प-
सुबह तकरीबन 7 बजे जब बहन की नींद खुली तो श्रुति को कमरे में न देखकर आसपास आवाज लगाने लगी, इसी बीच जब उसने बाहर निकलने का प्रयास किया तो दरवाजा बंद मिला। ऐसे में खिड़की से बाहर झांककर देखा तो श्रुति फंदे पर लटक रही थी, जिससे वह सकते में आ गई। फौरन ही उसकी महिला सहकर्मी को उठाकर थाने में फोन कराए तो पुलिसकर्मी फौरन मौके पर गए और दरवाजा खोलकर दोनों को बाहर निकाला, वहीं खबर लगते ही थाना प्रभारी भी पहुंच गए। घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को फंदे से उतरवा कर जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।
दो माह से थी परेशान-
श्रुति के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और 3 बहनें हैं। दो बड़ी
बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि उससे छोटी बहन भी पुलिस में आरक्षक के पद पर छतरपुर में पदस्थ है। लगभग 2 माह पूर्व तबीयत बिगडऩे पर आरक्षक ने रीवा में जांच कराई थी, जिसमें सीने में गांठ जैसी समस्या बताई गई थी,
तभी से वह काफी परेशान चल रही थी। उसकी स्थिति को देखते हुए ही परिजनों ने बांदा में रहने वाली बड़ी बहन को देखरेख के लिए नयागांव भेज दिया था। इस घटना से परिजन और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पोस्टमार्टम के पश्चात विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से महिला आरक्षक का पार्थिव शरीर गांव के लिए रवाना किया गया, साथ में कार्यवाहक उपनिरीक्षक बीएस तोमर 8 सदस्यीय टुकड़ी के साथ गए और पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। विभाग की तरफ से तात्कालिक आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है।

Created On :   18 April 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story