निरीक्षण में मिली खामियां, अफसरों और ठेकेदारों पर जताई नाराजगी

Faults found in inspection, expressed displeasure over officers and contractors
निरीक्षण में मिली खामियां, अफसरों और ठेकेदारों पर जताई नाराजगी
सिवनी निरीक्षण में मिली खामियां, अफसरों और ठेकेदारों पर जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क , सिवनी पेंच परियोजना की नहरों के निर्माण की स्थिति को लेकर सिवनी विधायक दिनेश राय ने फिर आपत्ती की। बुधवार को वे नहर निर्माण स्थल पर पहुंचे और घटिया काम के आरोप लगाए। इतना ही नहीं वे खुद नहर में उतर गए और करनी लेकर बोले ये कांक्रीट ठीक  नहीं है। पूरा घटिया स्तर का काम हो रहा है। नरेला गांव में मेन कैनाल का गेट खोलकर डी.3 नहर के लिए पानी छोड़ा गया। सब मायनर नबंर 7 घोंटी एवं 6 एल डी 2 तिघरा माइनर से पानी आस पास के ग्रामों मे पानी छोड़ा जाना है किन्तु मुख्य नहर से इन सब नहरों के इस्ट्रक्चर को ऊंचा बना दिया गया जिससे आगे नहरों मे पानी जाना संभव नही है। इसके लिए विधायक राय ने ईई, एसडीओ और ठेकदार को निर्माण कार्यों को तोड़कर फिर से लेबल में तकनीकी रूप से कराए जाने की बात कही। इस पर अधिकारियों ने तकनीकी त्रुटि मानते हुए  सुधार की बात कही।

Created On :   20 Jan 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story