बेटे ने शादी का दबाव डाला तो बाप ने मार दी कुल्हाड़ी

Father killed his son after clash for marriage in umaria
बेटे ने शादी का दबाव डाला तो बाप ने मार दी कुल्हाड़ी
बेटे ने शादी का दबाव डाला तो बाप ने मार दी कुल्हाड़ी

डिजिटल डेस्क, उमरिया। थाना कोतवाली के रोहनिया गांव में एक कलयुगी बाप ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में बेटे को गले की हड्डी में चोट के बाद गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बाप के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

छोटे की कर दी शादी, बड़ा बेटा बिन ब्याहा 

जांच अधिकारी एसआई विपिन तिवारी ने बताया राजपाल मेहरा (25) निवासी रोहनिया का अपने बाप मोहन लाल मेहरा से आए दिन झगड़ा होता था। बेटे राजपाल अपने बाप से उसकी शादी न होने पर नाराज था। दरअसल बाप मोहन लाल ने अपने दूसरे बेटे की शादी पहले कर दी थी कि जबकि बड़ा बेटा बिन ब्याह ही था। इसी बात को लेकर दोनों में कई बार विवाद और हाथापाई तक हो गई। सोमवार को फिर राजपाल की बाप मोहनलाल से कहासुनी और गाली-गलौच तक बात पहुंच गई। इस बात से नाराज मोहन गुस्से में  शाम को घर आया। उसने खाट में लेटे राजपाल पर मौका पाते ही कुल्हाड़ी से गर्दन में हमला कर दिया। राजपाल को रात में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी बाप को गांव से धर-दबोचा। मृतक के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त हुई है।

Created On :   17 Aug 2017 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story