- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पिता ने की पुत्र की हत्या, शराबी...
पिता ने की पुत्र की हत्या, शराबी पुत्र से तंग था परिवार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक पिता ने अपने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। घटना हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अलंकार नगर , मानेवाड़ा बेसा रोड में घटित हुई है। मृतक का नाम संजय दामोदर बालापुरे (40) है। जानकारी के अनुसार संजय दो माह पूर्व ही अपने ससुर की हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह फिर शराब पीकर आतंक मचाने लगा था। उसकी हरकतें इतनी बढ़ गई थी कि वह आए दिन अपने घर का सामान बेच कर शराब पी जाता था। अपने वृद्ध माता-पिता से गालीगलौज कर मारपीट करता था। कुछ दिनों से वह अपने माता-पिता से अपने भाई से 25 हजार रूपए मांगने के लिए प्रताड़ित करने लगा था। वह माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। बुधवार की देर रात भी वह शराब पीकर आया और माता- पिता से मारपीट करने लगा। पिता दामोदर नागोराव बालापुरे (72 ) ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह पिता की ही पिटाई कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने कुल्हाड़ी से पुत्र पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रात 12.30 बजे हुई । पिता ने हुडकेश्वर पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
Created On :   18 July 2019 2:01 PM IST