माँ को बचाने आईं बेटी पर गोली चलाकर पिता ने की हत्या

Father killed by shooting at daughter who came to save mother
माँ को बचाने आईं बेटी पर गोली चलाकर पिता ने की हत्या
माँ को बचाने आईं बेटी पर गोली चलाकर पिता ने की हत्या



डिजिटल डेस्क सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र के केल्हौरा में पत्नी से विवाद के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने लायसेंसी बंदूक से फायर कर बेटी की हत्या कर दी। इस घटना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। टीआई पीसी कोल ने बताया कि 50 वर्षीय अखिलेश्वर सिंह बघेल सतना में प्राइवेट गनमैन की नौकरी करता था, पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही था। इसी दौरान शनिवार सुबह पत्नी से उसका झगड़ा हो गया, दिन भर बहसबाजी चलती रही। बात बढ़ते-बढ़ते मरने-मारने पर पहुंच गई और शाम करीब 4 बजे अखिलेश्वर ने 12 बोर की लायसेंसी बंदूक निकालकर पत्नी पर तान दिया। यह देखकर दोनों बेटे बीच-बचाव के लिए दौड़े तो रसोई से बर्तन लेकर बेटी शुभी सिंह बघेल भी बाहर निकलने लगी,तभी आरोपी ने फायर कर दिया,मगर गोली पत्नी को न लगकर पीछे से आ रही बेटी के सीने में जा धसी जिससे युवती चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ी।
अस्पताल में थमीं सांसें-
गोली लगते ही आरोपी समेत मां और भाईयों के हाथ-पैर फूल गए, तुरंत ही किसी वाहन से शुभी को आनन-फानन मझगवां अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर विकास सिंह ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। गोली युवती के सीने में दाहिने तरफ लगी थी। यह खबर अस्पताल से पुलिस को दी गई तो बरौंधा टीआई ने फौरन मौके पर जाकर आरोपी को हिरासत में लेते हुए बंदूक जब्त कर ली। युवती का शव मरचुरी में रखवा दिया गया है,जिसका पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराया जाएगा।  
फॉरेंसिक टीम ने किया मुआयना-
गोली कांड की सूचना मिलने पर एसपी रियाज इकबाल ने डीएसपी आशुतोष पटेल को फॉरेंसिक अधिकारी डॉ.महेन्द्र सिंह के साथ घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया। तो वहीं चित्रकूट से एसडीओपी बीपी सिंह भी केल्हौरा पहुंच गए। संयुक्त टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए तो पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ भी की।

Created On :   6 Sept 2020 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story