- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Umred
- /
- सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र...
सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र गंभीर
डिजिटल डेस्क, उमरेड। पुलिस थाना अंतर्गत नवेगांव साधु के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने साइकिल से जा रहे पिता-पुत्र को उड़ा दिया। घटना में पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बाजार समिति के करीब नवेगांव साधु निवासी राजाराम नारनवरे (60) की साइकिल की रिपेयरिंग की दुकान है । शुक्रवार की शाम 7:00 बजे के दरमियान अपनी दुकान बंद करने के बाद राजाराम अपने बेटे गजानन के साथ अपने घर नवेगांव साधु लौट रहा था इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। आरोपी घटनास्थल से फौरन फरार हो गया सड़क से गुजरने वाले लोगों ने दोनों को उमरेड ग्रामीण अस्पताल उपचार के लिए लाया । डॉक्टर ने राजाराम को जांच कर मृत घोषित किया तथा गंभीर रूप से घायल गजानन को उपचार के हेतु नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर दाखिल होकर रास्ते की रुकी आवजावी खाली कराई पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर चार पहिया वाहन के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया । आगे की जांच उमरेड पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं।
Created On :   9 Jan 2022 6:49 PM IST