किसानों को दमदार बारिश का इंतज़ार, बुवाई कार्य प्रभावित

Farmers wait for strong rains, sowing work affected
किसानों को दमदार बारिश का इंतज़ार, बुवाई कार्य प्रभावित
उंबर्डा बाजार किसानों को दमदार बारिश का इंतज़ार, बुवाई कार्य प्रभावित

डिजिटल डेस्क, उंबर्डा बाजार। मृग नक्षत्र की शुरुआत हो चुकी है लेकिन मानसून की दमदार बारिश न होने से बलिराजा समेत सभी की निगाहें आसमान की ओर लगी हुई है । वरुण राजा की वक्रदृष्टि से बलिराजा घायल हो रहा है और उन्हें बेसब्री से ज़ोरदार बारिश का इंतज़ार है । लेकिन मानसून की दमदार बारिश का इंतज़ार न करते हुए कुछ किसानों ने कुएं के पर्याप्त पानी ही खरीफ फसल की बुवाई शुरु कर दी है । प्रतिवर्ष मृग नक्षत्र शुरु होते ही जानकार किसान खरीफ मौसम की बुआई के लिए सजग हो जाता है । सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने से किसान बुवाई करता है । उंबर्डा बाज़ार परिसर में खेतों को तैयार करने का कार्य शतप्रतिशत पुरा होने से किसानों का ध्यान अब बुवाई की ओर लगा हुआ है । जिन किसानों के पास पानी की सुविधा है, उन्होंने अपने स्तर पर कपास की बुवाई की लेकिन अब भी कुछ असिंचित किसान मानसून की दमदार बारिश की प्रतीक्षा करते हुए आसमान की ओर निगाहें लगाए बैठे है । मौसम विभाग की ओर से इस मर्तबा मानसून शीघ्र आने का अनुसान व्यक्त किया गया था जिससे किसानों ने कृषि कार्यों को प्राथमिकता देकर नागरने और रोटावेटर समेत अन्य कृषि कार्य करते हुए खेतों को बुवाई के लिए तैयार किया, लेकिन अब तक दमदार बारिश न होने से वे संभ्रम में है । खरीफ मौसम किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मौसम पर ही किसानों का अधिक ध्यान रहता है । बारिश होने पर कृषि उपज में भारी पैमाने पर वृध्दि होती है, इस कारण वयोवृद्ध किसान मृग नक्षत्र शुरु होते ही बुवाई की शुरुआत करते है ।

गहराए बोअरवेल और कुएं

उंबर्डा बाजार परिसर में अब तक दमदार बारिश न होने के कारण सभी क्षेत्रों के कुएं और बोअरवेल गहरा गए है । ऐसे में यदि खेत कुअों में उपलब्ध पानी पर बुआई करे और बारिश में देरी होती है तो किसानों पर दोबारा बुआई का संकट मंडराने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।

Created On :   21 Jun 2022 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story