दलहन का नहीं हो रहा भुगतान, अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे किसान

Farmers started the movement because payment of crops were not paid
दलहन का नहीं हो रहा भुगतान, अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे किसान
दलहन का नहीं हो रहा भुगतान, अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे किसान

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर खरीदी गई दलहन की फसलों का भुगतान किसानों को नहीं मिला है। तेंदूखेड़ा क्षेत्र के परेशान किसानों ने  सोमवार से तहसील प्रांगण के समक्ष किसान मजदूर संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू किया है। किसानों के पक्ष में ब्लाक कांग्रेस कमेटी तेंदूखेड़ा द्वारा भी भुगतान शीघ्र करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
किसान मजदूर संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि उनके भुगतान ब्याज सहित तत्काल कराए जाएं . नरसिंहपुर जिले की समस्त तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित हो, जिला विपरण अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कर की जाए।
भेदभाव के लगाए आरोप
पहले दिन अनशन पर एकम सिंह पटैल, यशवंत पटैल, मुन्नालाल, महेश पटैल, त्रिलोक सिंह गोपाल एवं सोबरन पटैल ने कहा कि सहकारी समिति चांवरपाठा खुलरी के द्वारा अरहर, मूंग, उड़द की खरीदी की गई थी। यहां भेदभावपूर्ण तरीके से भुगतान किये जाने एवं बार-बार आंदोलनों के उपरांत भी केवल आश्वासन ही किसानों के हाथ आया है। भुगतान को लेकर किसानों के साथ धोखेबाजी ही की जा रही है। और किसान अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भुगतान के कारण मौके पर नहीं कर पा रहे हैं।
करें भुगतान, टीकमगढ़ मामले में हो कार्रवाई
सोमवार को ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांवरपाठा द्वारा राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि चार माह पूर्व किसानों की उपज खरीदी गई थी जिसका भुगतान आज दिवस तक न होने के कारण किसान के पास रवि मौसम की बोनी करने के लिए बीज और डीजल तक के लिए पैसे नहीं है। वहीं मंदसौर और टीकमगढ़ जिलों में किसानों के साथ बर्बरता करने के मामले की निन्दा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कीरत पटेल, श्रीमती सपना वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, श्रीकंात जैन, शिवकुमार पुजारी, भुपेन्द्र सिंह ठाकुर, उदय लोधी, सुरेश कुमार, गोविन्द पाली, माधव वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Created On :   10 Oct 2017 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story