किसान 200 प्रतिमाह करें भुगतान- 60 वर्ष के बाद लें पेंशन

Farmers should pay 200 per month - take pension after 60 years
किसान 200 प्रतिमाह करें भुगतान- 60 वर्ष के बाद लें पेंशन
अकोला किसान 200 प्रतिमाह करें भुगतान- 60 वर्ष के बाद लें पेंशन

डिजिटल डेस्क, अकोला। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गिटार वादन से राष्ट्रगीत व देशभक्ति पर गीत गायन किया गया। सूत्रनेती योगिक शुध्दिक्रिया प्रात्यक्षिक भी आयोजित किया गया। जिला प्रशासन, क्रीडा अधिकारी, अद्वैत गिटार एकेडी व अंजिक्य फिटनेस पार्क के संयुक्त तत्वावधान में वसंत देसाई स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नीमा अरोरा, उपजिलाधिकारी संजय खडसे, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश कुलकर्णी, शिक्षाधिकारी सुचिता पाटोकार उपस्थित थे। जिले के 75 गिटार वादकों ने प्रस्तुति दी। वहीं 75 नागरिकों ने सूत्रनेती योगिक शुध्दिक्रिया प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया। इस दौरान योग प्रचार व राष्ट्रीय भावना आम जनता में जागृति करने के लिए गिटार वादक व सूत्रनेती योगिक क्रिया में शामिल नागरिकों को जिलाधिकारी के हाथों प्रमाणपत्र दिया गया।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन डा. प्रवीण देशमुख, धनंजय भगत तथा आभार प्रदर्शन गणेश कुलकर्णी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक व छात्र शामिल हुए।

Created On :   16 Aug 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story