- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- ग्राम कोयाली के किसानों को मिला...
ग्राम कोयाली के किसानों को मिला न्याय
डिजिटल डेस्क, वाशिम। कृषि सिंचाई की सुविधा को लेकर तालाब, बांध, बैरेज की निर्माण बड़े पैमाने पर हुई लेकिन कृषिपम्प के लिए बिजली न होने से सिंचाई असंभव है । ऐसे में कोयाली में 7-8 वर्ष पूर्व तालाब का निर्माण हुई लेकिन तालाब क्षेत्र में आनेवाले किसानों के सिंचाई साधन के साथही वहां पर स्थित विद्युत कनेक्शन तालाब के डुबीत क्षेत्र में जाने से वहां से समीपस्थ खेतों में होनेवाली सिंचाई भी बंद हो गई । परिणाम स्वरुप तालाब का निर्माण के लिए जिन किसानों की ज़मीन और सिचाई के पक्के साधन रहनेवाले कुएं और बोअरवेल तालाब में जाने से भले ही बड़े पैमाने पर जलस्रोत उपलब्ध हुआ, लेकिन कुछ किसानों के विद्युत ट्रान्सफार्मर (बिजली कनेक्शन) का प्रश्न मात्र लटक गया । ऐसे किसानों को उनके अधिकार की बिजली पूर्ववत मिले, इस हेतु युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बाबुराव शिंदे ने कुछ दिन पूर्व लघुसिंचाई विभाग व विद्युत विभाग से पत्र द्वारा मांग करते हुए इसे लेकर नियमित प्रयास जारी रखे । इन्हीं प्रयासों के कारण गत 10 दिसम्बर को महावितरण कम्पनी के जिला कार्यकारी अभियंता तायडे ने प्रत्यक्ष निरीक्षण कर डुबीत क्षेत्र में गए सभी किसानों के बिजली कनेक्शन तत्काल जोड़ने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए । इस कारण किसानों में खुशी का माहोल नज़र आ रहा है।
किसान, खेतिहर मज़दूर और विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहनेवाले युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबुराव शिंदे ने इस मामले में ध्यान देकर किसानों को न्याय दिलवाया ।
Created On :   17 Dec 2021 5:36 PM IST