लोडशेडिंग बंद करने पटोले के घर के सामने अनशन

Farmers go on strike in front of Patoles house to stop loadshedding
लोडशेडिंग बंद करने पटोले के घर के सामने अनशन
किसान हुए आक्रामक लोडशेडिंग बंद करने पटोले के घर के सामने अनशन

डिजिटल डेस्क, साकोली। अतिरिक्त लोडशेडिंग बंद कर नियमित 8 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए बारव्हा, जैतपुर, खोलमारा, तावशी, साखरा एवं चिकना के 200 किसानों ने विधायक नाना पटोले के सुकली निवास पर रविवार 10 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठे हैं। छह दिन से कृषि पंप की बिजली आपूर्ति 1 घंटा खेत में लगाई फसल को पानी न मिलने से व बढ़ती तेज धूप से फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। यह देखकर लगभग 200 किसानों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक नाना पटोले के निवास के सामने ठिया आंदोलन शुरू किया है। जब तक महावितरण लिखित स्वरूप में नहीं देता तब तक यहां पर खाना बनाकर ठिया बनाए रखने का निर्णय किसानों ने लिया है।

अनशनकर्ताओं के सामने विधाययक पटोले के स्वीय सहायक ने विद्युत विभाग के अभियंता से संपर्क किया, लेकिन महावितरण अधिकारी जब तक यहां आकर अबाधित 8 घंटे बिजली आपूर्ति करने की बात लिखकर नहीं देते तब तक आंदोलन शुरू रखने की भूमिका किसानों ने अपनायी है। किसानों ने आरोप लगाया है कि, लोडशेडिंग से परेशान होकर लाखनी तहसील के युवा किसान कृष्णा शालिक अतकरी ने खुदकुशी की। किसानों ने महावितरण को चेतावनी देकर तत्काल नियमित 8 घंटे कृषि पंप को बिजली आपूर्ति शुरू करने अन्यथा गंभीर परिणाम के लिए महावितरण जिम्मेदार होने की चेतावनी दी है। जिसमें चंद्रशेखर टेंभुर्णे के नेतृत्व में गोपाल झोडे, पतिराम झोडे, नीलकंठ चौधरी, रवि सोनवाने एवं जैतपुर, खोलमारा, तावशी, साखरा, बारव्हा एवं चिकना के 200 किसानों ने विधायक नाना पटोले के निवास पर ठिया आंदोलन शुरू किया है।

Created On :   11 April 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story