- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- लोडशेडिंग से भड़के किसानों ने की...
लोडशेडिंग से भड़के किसानों ने की बिजली कर्मियों की पिटाई
डिजिटल डेस्क, भंडारा. लोडशेडिंग बंद कर विद्युत आपूर्ति शुरू करने की मांग करते हुए तीन गांवों लगभग 150 किसानों ने आसगांव के 33 / 11 केवी उपकेंद्र में घुसकर विद्युत विभाग के तीन कर्मचारियों के साथ अश्लील गालीगलौज कर पिटाई की। किसानों ने जबरन कर्मचारियों को बिजली शुरू करने को लगाया। बंद करने पर फिर इसी तरह हंगामा कर पिटाई करने की चेतावनी दी। मामले में विद्युत विभाग के अस्थायी कर्मचारी की शिकायत पर पवनी पुलिस ने लगभग 150 किसानों पर प्रकरण दर्ज किया है।
बुधवार 13 अप्रैल की रात्रि डेढ़ बजे निघवी, ब्रह्मी व बाचेवाड़ी गांव के लगभग 150 किसानों ने भीड़ जमा कर आसगांव के विद्युत उपकेंद्र पर धावा बोला। उपकेंद्र पर जाकर गेट खोलकर लोडशेडिंग बंद कर विद्युत लाइट शुरू करने की मांग गई। गेट पर रोकने पर गैर इरादतन तरीके से भीड़ जमाकर विद्युत विभाग के अस्थायी कर्मचारी बोरगांव निवासी सतीश दुर्योधन कोरे (34) की पिटाई की। किसानों ने कार्यालय में घुसकर खिड़की, दरवाजे, कुर्सियां व गेट तोड़कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहंुचाया। आक्रोिशत किसान आगे बढ़ते हुए विद्युत विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन चित्रा कैलास सोनकुसरे (42) तथा सहायक तकनीशियन रमाकांत खंडारे (32) के साथ अश्लील गालीगलौज कर पिटाई की।
इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम आसगांव, ढोलसर, खैरी की जबरन बिजली शुरू करने लगाई। इसी के साथ आगे लोडशेडिंग की तो इसी तरह कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ व पिटाई करने की चेतावनी दी। इसे लेकर सतीश दुर्योधन कोरे (34) की शिकायत पर पवनी पुलिस ने तीन ग्रामों के 150 किसानों पर धारा 353, 332, 143, 504, 506 भादंवि उपधारा 3 शासकीय संपत्ति तोड़फोड़ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक हारगुडे कर रहे हैं।
Created On :   15 April 2022 7:31 PM IST