अलग-अलग जगह गाज गिरने से किसान की मौत, एक भैंस और 5 बकरियों की भी जान गई
डिजिटल डेस्क,सतना। मानसून के आगाज के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है तो प्राकृतिक आपदा से जन-धन के नुकसान की घटनाएं भी बढऩे लगी हैं। शनिवार को ही जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे किसान समेत एक भैंस और 5 बकरियों की मौत हो गई।
केस- 1
नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को तकरीबन ढ़ाई बजे पिथौराबाद निवासी धनेन्द्र पुत्र गजेन्द्र सिंह पटेल 33 वर्ष, अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी बारिश शुरू हो गई, मगर वह खेत से नहीं हटा। इसी दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
केस- 2
दूसरी घटना नागौद थाना क्षेत्र के ही अटरा गांव में सामने आई, जहां शनिवार दोपहर को खेतों की तरफ चारा चरने गई दुधारू भैंस के ऊपर गाज गिर गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। उक्त भैंस अनिल तिवारी की बताई गई है, जिन्होंने सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व अमले से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा दी है।
केस- 3
तीसरी घटना कोठी थाना अंतर्गत मनकहरी में घटी, जहां दोपहर को मोनू पाल बकरियां लेकर खेतों की तरफ गया था, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई, तो वह पेड के नीचे छिप गया, जबकि बकरियां कुछ दूर पर पत्तियां खाती रहीं। इसी बीच गाज गिर गई, जिससे 5 बकरियां मारी गईं। पीडि़त बकरी पालक के द्वारा घटना की सूचना थाने में दी गई तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Created On :   2 July 2022 7:51 PM IST