- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- नरसिंहपुर: फसल बीमा की राशि मिलने...
नरसिंहपुर: फसल बीमा की राशि मिलने पर कृषक कैलाश कुमार कुर्मी की चिंता हुई दूर
डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलों को होने वाली क्षति से राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। योजना से देशभर के किसानों को सुरक्षा कवच उपलब्ध हुआ है। खेती को लाभ का धंधा बनाने का मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प भी इस योजना से फलीभूत हो रहा है। किसान भी अब दिल लगाकर खेती करते हैं और अपनी फसल का बीमा कराकर निश्चिंत हो जाते हैं कि कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर उनके साथ सरकार खड़ी है और उनके नुकसान की भरपाई करेगी। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विकासखंड के ग्राम मेख के कृषक श्री कैलाश कुमार कुर्मी को भी फसल बीमा की 17 हजार 797 रूपये की राशि प्राप्त होने पर न केवल उनके चेहरे पर मुस्कान ही आई, बल्कि वे अब चिंता मुक्त हो चुके हैं। वे बताते हैं कि उन्हें शासन की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर पूरा भरोसा है। प्राकृतिक आपदा के कारण उनकी खरीफ फसल नष्ट हो चुकी थी, जिससे वे हमेशा चिंतित रहते थे कि अब इसकी भरपाई कैसे होगी। फसल बीमा की दावा राशि का प्रमाण पत्र दिया गया, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आई और वे चिंता मुक्त हुये। श्री कैलाश कुमार कुर्मी कहते हैं कि जब तक श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की चिंता करेंगे, तब तक हम जैसे किसानों का कोई नुकसान नहीं होगा। वे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
Created On :   28 Nov 2020 3:15 PM IST