मोहखेड़ तहसील में किसान ने पिया जहर... जमीनी विवाद को लेकर चल रहे प्रकरण से है परेशान

Farmer drank poison in Mohkhed tehsil, troubled by the ongoing case regarding land dispute
मोहखेड़ तहसील में किसान ने पिया जहर... जमीनी विवाद को लेकर चल रहे प्रकरण से है परेशान
छिंदवाड़ा मोहखेड़ तहसील में किसान ने पिया जहर... जमीनी विवाद को लेकर चल रहे प्रकरण से है परेशान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जमीन विवाद के निराकरण न होने से आहत एक किसान ने शुक्रवार दोपहर मोहखेड़ तहसील कार्यालय में जहर का सेवन कर लिया। जहर खुरानी की यह दूसरी घटना है, इसके पूर्व ७ दिसम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी किसान ने जहर का सेवन किया था। किसान को मोहखेड़ अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
नरसला निवासी किसान नरेश पवार शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद के प्रकरण में मोहखेड़ तहसील गया था। यहां उसने मामले का निराकरण न होने का हवाला देकर जहर का सेवन कर लिया। नरेश घर से अपने साथ जहर लेकर निकला था। पीडि़त नरेश का आरोप है कि राजस्व अधिकारी ने उसके प्रकरण का कोई निराकरण नहीं किया है। इस वजह से उसने पहले कलेक्ट्रेट और अब मोहखेड़ तहसील कार्यालय में जहर का सेवन किया है।  
तहसील स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल-
किसान के जहर खाने से तहसील परिसर में हडक़ंप मच गया। तहसीलदार द्वारा तुरंत किसान को मोहखेड़ अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर किसान को इलाज दिया जा रहा है। इलाज के बाद किसान की हालत सामान्य बताई जा रही है।  
यह है पूरा मामला...
नरसला निवासी नरेश पवार की १५ एकड़ पुश्तैनी जमीन बेहरिया भुताई मेें है। उसकी जमीन के कुछ हिस्से पर किसी ओर ने कब्जा कर लिया है। नक्शा दुरुस्तीकरण की शिकायत लेकर वह लम्बे समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। नरेश का आरोप है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे परेशान होकर पहले उसने 7 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट और अब मोहखेड़ तहसील में जहर का सेवन कर जान देने का प्रयास किया है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
नरेश की जमीनी विवाद के प्रकरण में सुनवाई की जा रही है। प्रकरण में आपत्ति आई थी। शुक्रवार को नरेश को आपत्ति की कॉपी देकर अगली पेशी में पक्ष रखने कहा गया था। परिसर से बाहर जाने के बाद उन्होंने जहर का सेवन किया है। तहसीलदार के माध्यम से किसान को अस्पताल भेजकर इलाज कराया गया है।
 

Created On :   5 March 2022 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story