- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- खेत में बिजली कनेक्शन की मांग को...
खेत में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर किसान चढ़ा ट्रान्सफॉर्मर पर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। खेत में कृषिपंप के लिए बिजली कनेक्शन मिले, इसके लिए वरोरा तहसील के कोंडाला के किसान ने पांच वर्ष पूर्व आवेदन कर डिमांड भरा, परंतु अब तक उसे कनेक्शन नहीं मिलने से आखिरकार उसने रविवार को अपने खेत के ट्रान्सफार्मर पर चढ़कर आंदोलन शुरू किया। इससे बिजली विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ेे हो गए हैं। 26 वर्षीय प्रतीक लालसरे नामक युवा किसान ने 2017 में खेत में कृषिपंप को बिजली आपूर्ति मिले इसके लिए आवेदन किया था परंतु अब तक कनेक्शन नहीं मिला। रविवार को उसने आंदोलन करने से गांव में खलबली मच गई। जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया और 6 घंटे बाद किसान नीचे उतरा। सूचना मिलने पर उपविभागीय अधिकारी सुभाष शिंदे ने तत्काल संबंधित अधिकारी से जानकारी मांगी व किसान की मांग पूर्ण करने का आदेश दिया। बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी का कहना है कि, बिजली निरीक्षक से अनुमति नहीं मिलने के चलते यह प्रकरण रुका हुआ। सोमवार को उसे बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
Created On :   28 Feb 2022 5:16 PM IST