- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तीर्थ से लौटा परिवार निकला...
तीर्थ से लौटा परिवार निकला संक्रमित, 24 घंटे में 8 मरीज
डिजिटल डेस्क कटनी ।कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। चौबीस घंटें के अंदर जिले में 8 नए मरीज मिले। जिसमें चार मरीज एक ही परिवार के रहे। कैमोर में भी झारखण्ड से प्लांट में काम करने आए तीन युवक पॉजीटिव मिले। सभी मरीजों कोआइसोलेट कर दिया गया है। नगर निगम कटनी अंतर्गत वीरसवारकर वार्ड का यहपरिवार नए वर्ष में कहीं पर तीर्थ स्थल में गया हुआ था। लौटने पर सर्दी-बुखार की शिकायत हुई तो परिवार के सदस्यों ने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई। जिसमें 75 वर्षीय वृद्ध, 41 वर्षीय प्रौढ़, 30 वर्षीय और 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। गांधीगंज में बाहर से एक 75 वर्षीय वृद्ध रिश्तेदारी में आया हुआ था। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कैमोर के तीन युवक पॉजीटिव मिले। झारखण्ड के ये तीनों युवक कुछ दिन पहले प्लांट में काम करने आए हुए थे। दूसरी लहर में भी कैमारे सबसे अधिक संवेदनशील रहा। तीसरी लहर में भी यह केन्द्र सबसे अधिक खतरनाक बनते जा रहा है। नेटवर्किंग कंपनी के झांसे में आकर गंवाए रुपये कटनी। नेटवर्किंग कंपनी के झांसे में आकर विनम्रता तिवारी और उसकी टीम में काम करने वाले युवा रुपए गंवा बैठे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 1 लाख 42 हजार रुपए लेने वाले आरोपी आशीष नामदेव निवासी ललितपुर यूपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला कायम कर लिया है। कोरोना संक्रमण कॉल में इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा बिक्री को लेकर युवती तथाकथित कंपनी के प्रतिनिधि के संपर्क में आ गई। जिसने दवा बिक्री पर कमीशन और नौकरी के एवज में रुपए देने की बात कही। इसके एवज में प्रतिनिधि ने एक-एक युवा/युवती से 50-50 हजार रुपए जमा कराए। जिसमें आठ से दस लोगों ने राशि जमा की, लेकिन जब वेतन देने की बारी आई तो युवाओं को निराशा हाथ लगी।
Created On :   10 Jan 2022 2:02 PM IST