- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- निर्माण कार्यों में फर्जीवाड़ा ,...
निर्माण कार्यों में फर्जीवाड़ा , जिपं सीईओ ने किया वर्कआर्डर निरस्त
डिजिटल डेस्क ,सीधी। एक फिर जिला पंचायत सीईओ ने दर्जन भर निर्माण कार्यो के फर्जी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। 12 कार्यो में 6 कार्य रामपुर नैकिन जनपद के है तो वहीं 6 कार्य सीधी जनपद के शामिल है। ज्ञात हो कि जिला पंचायत सीईओ ने एक बार फिर 18 मई को पत्र जारी किया है और उसमें उल्लेख किया है कि आदेश क्र/8074/मनरेगा/जिपं/2020 पत्र क्रमांक 2086/ एमजीएनआरईजीएस-एमपी/ एप्रोच सड़क जिपं/2019-20 सीधी दिनांक 13 फरवरी 2020 पत्र क्रमांक 1202/तक/ग्रायसे/2019 सीधी दिनांक 28 जनवरी 2020 पत्र क्रमांक 1204/मनरेगा/जिपं/2019 सीधी दिनांक 29 जनवरी 2020 एवं पत्र क्रमांक 7989/ एमजीएनआरईजीएस-एमपी/निर्माण 2020-21 सीधी दिनांक 23 मई 2020 द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत एप्रोच रोड/स्टापडैम/जीर्णोद्धार के कार्य किए जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। एवं उक्त कार्यो की स्वीकृती की नस्ती इस कार्यालय से प्रचलित होना नही पायी गई। पत्र क्र 2086 दिनांक 13 फरवरी 2020,1202 दिनांक 28 जनवरी 2020, 7919 दिनांक 13 मई 2020 डिस्पैच रजिस्टर में पाये गए है एवं पत्र क्र.1204 दिनांक 29 जनवरी 2020 डिस्पैच रजिस्टर में नही पाया गया। पत्र क्र 2086 दिनांक 13 फरवरी 2020 एवं 1202 दिनांक 28 जनवरी 2020 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं 7919 दिनांक 13 मई 2020, 1204 दिनांक 29 जनवरी 2020 आरएस गुप्ता सहायक यंत्री जनपद पंचायत सीधी द्वारा सत्यापन हेतु व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध कराया गया है जिसका परीक्षण किया गया कार्यालय में कार्यो की नस्ती प्रचलित नही होने से उपरोक्त पत्र फर्जी होना पाया गया है। अतरू उपरोक्त पत्र द्वारा जारी कार्यो की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है। अब देखना यह है कि अभी कितने ऐसे कार्य है जो फर्जी दस्तखत से जारी किए गए है। अभी तो ये सिर्फ मनरेगा का हाल है अभी तो जिला पंचायत में कई विभाग है।
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के निरस्त कार्य
सीईओ के फर्जी हस्ताक्षर से जनपद रामपुर नैकिन की रतवार पंचायत में आदिवासी बस्ती बार्ड क्रमांक 13 से शांतिधाम तक सुदूर एप्रोच सड़क का निर्माण, पडख़ुरी-587 मुनेश केवट के घर से ऑगनवाड़ी भवन से सुदूर एप्रोच सड़क निर्माण, इटहा पंचायत में प्राथमिक शाला इटहा से गैबीदास बैस के घर तक सुदूर रोड का निर्माण, भैंसरहा पंचायत में मुख्य मार्ग शहडोल से प्राथमिक शाला जरहठा टोला तक, ग्राम पंचायत बघवार में बसोर बस्ती मंदिर टोला से लेकर शमसान घाट अधियारी बस्ती तक सुदूर सड़क एप्रोच रोड का निर्माण एवं पैपखरा में सुदूर सड़क निर्माण मुन्ना बैस के घर से प्राथमिक शाला बजंरगगढ़ का कार्य जारी किया गया था।
जनपद सीधी के स्वीकृत कार्य
जनपद पंचायत सीधी में एक ही पंचायत को 6 कार्यो को स्वीकृती मिली थी जिनमें रामपुर में सूखा नाला स्टापडैम, वार्ड क्र.1 से लेकर हनुमान साकेत के घर तक नाला का जीर्णोद्धार, हनुमान साकेत के घर से लेकर वार्ड नं.2 तक नाला का जीर्णोद्धार, वार्ड क्र.2 से लेकर पटेहराकला पहुंच मार्ग हनुमान मंदिर तक नाला का जीर्णोद्धार, हनुमान मंदिर से लेकर मल्ली साकेत के घर तक नाला का जीर्णोद्धार एवं पटेहराकला पहुंच मार्ग में पुल से लेकर जायसवाल बस्ती पहुंच मार्ग तक सूखा नाला का जीर्णोद्धार के कार्य शामिल थे। जिन्हे जिला पंचायत सीईओ द्वारा निरस्त कर दिए गए है।
इनका कहना है-
अभी जितने कार्यो की जानकारी मिली है कि ये फर्जी हस्ताक्षर से जारी किए गए है उन सभी कार्यो को निरस्त कर दिया गया है। संबंधित दोषियों के विरूद्ध जांच जारी है।
एबी ङ्क्षसह सीईओ, जिला पंचायत सीधी।
Created On :   20 May 2020 7:25 PM IST