पुलिस कर्मी बताकर ग्रामीण का थैला छुड़ाकर लूट लिए दो लाख के जेवर

fake police man robbed a man jewelry bag
पुलिस कर्मी बताकर ग्रामीण का थैला छुड़ाकर लूट लिए दो लाख के जेवर
पुलिस कर्मी बताकर ग्रामीण का थैला छुड़ाकर लूट लिए दो लाख के जेवर

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । जिला मुख्यालय में धोखाधड़ी का एक अजीत मामला सामने आया है जिसमें दो बदमाशों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर उसके थैले की तलाशी ली तथा उसमें रखे लगभग दो लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गए। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना की नगर में दिन भर चर्चा रही वहीं पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुटी रही।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुंंगवानी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़रिया निवासी डालम पटेल के सोने-चांदी के आभूषण नगर की एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखे हुए थे। मंगलवार को दोपहर में उसने गिरवी रखे जेवरात उठाकर थैले में रख लिए तथा दुकान के बाहर आकर सुनका चौराहे के समीप खड़ा था, इसी दौरान दो युवक आए उन्हें ग्रामीण पर पुलिसिया रौब झाड़ते हुए थैला दिखाने को कहा। थैला लेकर उसमें रखे जेवरात निकाले और फरार हो गए।
गांजा रखने का लगाया आरोप
डालम पटेल ने पुलिस को बताया कि उसके पास आए बदमाशों ने आते ही कहा कि वे पुलिस के आदमी हैं तथा खबर मिली है कि तुम्हारे थैले में गांजा रखा हुआ है। इंकार करने के बाद भी बदमाशों ने थैला छुड़ाया और तलाशी का नाटक करने लगे, कुछ ही क्षण बाद जेवर निकाले और भाग गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
घटना घटित होते ही पीडि़त व्यक्ति ने शोर मचाना शुरु किया जोआसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका शुक्ला, एसडीओपी राकेश पन्द्रे सहित अन्य पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
धारा 420 का प्रकरण दर्ज
इस घटना के बाद प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धरा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है तथा प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना है
यह मामला पूरी तरह धोखाधड़ी का है, पुलिस आरोपियेां की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर चौकसी की जा रही है। होटलों, लॉजों एवं ढावों पर चैकिंग हो रही है। सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।
अभिषेक राजन एएसपी नरसिंहपुर

 

Created On :   21 Dec 2017 2:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story