जिला अस्पताल में पकड़ा गया फर्जी पटवारी, अपराध दर्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
वारंट का डर दिखाकर चार भाइयों से मांगे थे 12 हजार जिला अस्पताल में पकड़ा गया फर्जी पटवारी, अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,सतना। हाईकोर्ट से वारंट जारी होने का डर दिखाकर चरवाहे से ढाई हजार वसूलने के आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोहौला निवासी रामहेत सिंगरहा, सोमवार शाम को लमतरा तालाब के पास बकरी चरा रहा था, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और अपने आपको पटवारी पुष्पेन्द्र बागरी बताते हुए रामहेत और उसके तीन भाइयों के खिलाफ जमीन से संबंधित मामले में हाईकोर्ट के द्वारा वारंट जारी होने की बात कही। इसी के साथ ठग ने दो कागज भी उसे दे दिए। वारंट का नाम सुनकर ग्रामीण घबरा गया और बचने का उपाय पूछ बैठा, जिस पर फर्जी पटवारी ने अपना मोबाइल नम्बर देकर रात में फोन करने के लिए कहा।

रात में सतना बुलाकर ले लिए ढाई हजार

बातचीत के बाद रामहेत सिंगरहा तुरंत घर चला गया और भाइयों से चर्चा के बाद आरोपी ठग के नम्बर पर फोन लगा दिया, जिस पर उसने वारंट कैंसिल कराने के एवज में चारों भाइयों को 3-3 हजार रुपए लेकर सतना बुला लिया। अलग-अलग जगह मिलने का समय देकर मुकरने के बाद अंतत: आरोपी सेमरिया चौक में मिला, लेकिन तब तक चारो भाई पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए थे। रामहेत ने बस स्टैंड में ही सिंघाड़ा की दुकान लगाने वाली अपनी पत्नी से एक हजार रुपए लेकर दिए, तो एक परिचित से 15 सौ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए, शेष रकम 20 दिसंबर को देने की बात तय हुई। दोबारा ठग से मिलने से पहले चारो भाई अपने वकील के पास गए और उसके द्वारा दिए गए कागज दिखाए तो उन्होंने उक्त कागजों को फर्जी करार देकर ठग को पकडऩे की योजना बता दी।

अस्पताल परिसर से पकड़ा गया 

हकीकत जानने के बाद रामहेत और उसके भाइयों ने फिर से जालसाज को फोन लगाया तो उसने शाम 4 बजे जिला अस्पताल में मिलने के लिए बुला लिया, लिहाजा चारो लोग पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गए, तब भी आरोपी असली पहचान जाहिर करने की बजाय अपना नाम धीरेन्द्र बागरी बताता रहा। हालांकि पुलिस की सख्ती करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते  हुए अपना सही नाम रंजीत पुत्र सौखीलाल बागरी निवासी सेमरिया, थाना सिंहपुर बता दिया, जिसकी पुष्टि के पश्चात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 170 और 419 की कायमी की गई। पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ करने के अलावा जिले के अन्य थानों से भी जानकारी जुटा रही है।
 

Created On :   21 Dec 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story