शराब पीने आए आरोपी से जब्त किए 16 हजार के फर्जी नोट

Fake notes of 16000 seized from the accused came to drink alcohol
शराब पीने आए आरोपी से जब्त किए 16 हजार के फर्जी नोट
फर्जीवाड़ा शराब पीने आए आरोपी से जब्त किए 16 हजार के फर्जी नोट

डिजिटल डेस्क, देउलगांव राजा। देशी शराब के ठेके पर शराब पीने आए एक व्यक्ति से पांच सौ रूपये के 32 नोट फर्जी यानि 16 हजार रूपयों के नोट पुलिस ने जब्त कर, उसे हिरासत में लेने की घटना 29 अप्रैल की शाम स्थानीय संजय नगर परिसर में घटी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ देउलगांव राजा पुलिस ने विविध धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय नगर परिसर में स्थित एक अवैध देशी शराब के ठेके पर ग्राम सातेफल तहसील जाफ्राबाद निवासी गजानन रंगनाथ बनकर (32) शराब पीने गया था। शराब पीने के बाद उसने दुकानदार को पांच सौ की नोट दी। नोट को देखकर दुकानदार ने वह नोट लेने से मना किया, इस पर आरोपी गजानन बनकर ने दुकानदार को मेरे पास ऐसे नोटों का बंडल है, ऐसे बताकर दुकानदार को पांच सौ के नोटों का बंडल दिखाया। 

इस दौरान दुकानदार ने पुलिस से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी। जानकारी पर एपीआई वाघमारे घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर फर्जी नोटों के साथ बैंक में नोट चेक करने गए। नोटो का मुआयना कर बैंक मैनेजर ने सभी नोट फर्जी होने की जानकारी पुलिस को दी।

 इस मामले में पुलिस ने आरोपी गजानन बनकर के खिलाफ भादंसं की धारा १८९ ब १८९ क के तहत अपराध दर्ज किया है। बता दें कि विगत माह में भी इसी शराब की दुकान पर आरोपी ने पांच सौ की एक फर्जी नोट देकर शराब ली थी। दरम्यान आरोपी को न्यायालय ने एक दिन की पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिए हैं। अधिक जांच एपीआई हेमंत शिंदे कर रहे हैं।

Created On :   2 May 2022 11:35 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story