फर्जी मस्टर रोल तैयार कर की गई धाँधली, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला

Fake muster roll was rigged, EOW filed a case
फर्जी मस्टर रोल तैयार कर की गई धाँधली, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला
फर्जी मस्टर रोल तैयार कर की गई धाँधली, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईओडब्ल्यू द्वारा मंडला के ग्राम मुर्गाटोला में हुए निर्माण कार्यों में धाँधली व फर्जी मस्टर रोल तैयार कर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की जाँच के बाद, ग्राम सरपंच-सचिव समेत 4 के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर लाखों का भ्रष्टाचार किए जाना पाया गया। जाँच उपरांत सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जैदपुर मंडला निवासी भुवनलाल सिंगौर ने ईओडब्ल्यू में एक शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि जैदपुर सरपंच मुर्गाटोला निवासी अनारकली कुसराम, सचिव प्रेमप्रकाश निवासी जंघेला, पंचायत कर्मी गजल सिंह निवासी मलगाम तथा जनपद पंचायत नैनपुर के उपयंत्री एसके रावतकर के द्वारा ग्राम मुर्गाटोला में प्राथमिक शाला में बालिका शौचालय निर्माण, पंच परमेश्वर योजना के तहत शीतलामाई मंदिर तक सीसी रोड निर्माण, सुदूर ग्राम सड़क संपर्क एवं खेत सड़क योजना तथा ग्राम बिछुआ में नाली निर्माण और मुख्य मार्ग से बनाई गई सड़क में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। शिकायत की जाँच में सरपंच सचिव, उपयंत्री आदि की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल तैयार कर भ्रष्टाचार होना पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   18 April 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story