- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- अवैध हथियार गिरोह द्वारा दमोह में...
अवैध हथियार गिरोह द्वारा दमोह में भी बनाए गए 112 फर्जी लायसेंस
डिजिटल डेस्क दमोह। एसटीएफ द्वारा अवैध हथियार गिरोह के पकड़े जाने के उपरांत उनसे दमोह कलेक्टर सहित कुछ अन्य जिलों के कलेक्टर की सील सहित कुछ फर्जी लायसेंस जप्त किए थे।
वहीं आरोपियों के पास से जप्त डायरी में जिन लोगों के फर्जी शस्त्र लायसेंस बनाए गए थे उनके नाम भी दर्ज होने के चलते एसटीएफ सभी जानकारियों के साथ इन लोगों के लायसेंस की जानकारी भी खंगालने में जुट गई थी। इन सभी शस्त्र लायसेंसों की पुष्टी के लिए एसटीएफ द्वारा संबंधित कलेक्टरों से साथ दमोह कलेक्टर को भी पत्र लिखकर जिले के संदेह के घेरे में 112 शस्त्र लायसेंसों की जानकारी भेजने हेतु कहा गया है।
मामले में एसटीएफ द्वारा कटनी निवासी डीडी जैकब और उसके साथी मनीष एडमिन सिंह की कार से जहां विभिन्न बंदूकों के कारतूस के साथ कुछ लायसेंस भी जप्त किए थे । और इसी गिरोह में दमोह निवासी साजिद खान को भी इन मामलों में शामिल होने के तहत उसे हथियारों के साथगिरफ्तार किया था। एसटीएफ द्वारा जब इन सभी आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उनके द्वारा करीब 250 शस्त्र लायसेंस फर्जी तरीके से बनाए जाने की बात स्वीकारी गई थी। अब जव एसटीएफ द्वारा इनसे आगे की पूछताछ कर अन्य जानकारियां उगलवाई गई तो उनके द्वारा दमोह से ही करीब 112 लायसेंस बनाए जाने की बात स्वीकारी गई है। जिसके बाद सभी संदिग्ध शस्त्र लायसेंस के सत्यापन हेतु एसटीएफ द्वारा दमोह कलेक्टर डॉ श्रीनिवासी शर्मा जानकारी भेजकर शीघ्र ही जानकारी जांच हेतु भेजने को कहा गया है।
युवती को सागर के वन स्टेप सेंटर में रखा गया - दूसरे सम्प्रदाय में प्रेम विवाह करने के बाद परिजनो व हिन्दूवादी संगठनो के भारी विरोध के बीच पुलिस द्वारा नारी निकेतन जबलपुर भेजी गई युवती को अब सागर के वन स्टेप सेंटर में रखा गया है। दरअसल युवती को पुलिस द्वारा भारी विरोध के बीच उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये जबलपुर नारी निकेतन भेजा गया था। जहां रात में उसे लेने से इंकार कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे सागर शिफ्ट किया है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी रीता ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुये बताया कि युवती की सुरक्षा व उसके बयान ना दे पाने की स्थिति को देखते हुये पुलिस अभी उसे सेंटर में ही रखेगी और उसकी स्थिति ठीक होने पर ही उससे बयान लेकर आगे की कार्यवाही की जायेगी । वही जिस पूर्व से शादीशुदा व्यक्ति से उसके द्वारा धर्म परिवर्तन कर विवाह की बात सामने आई थी उस व्यक्ति के द्वारा भी पुलिस को विवाह के दस्तावेज दिखाने की बात कहने के बाद कोई भी दस्तावेज अभी तक प्रस्तुत नही किये गये है। फिलहाल पुलिस की पूरी जांच युवती के बयानो पर टिकी हुई है।
Created On :   18 Oct 2017 1:21 PM IST