फेरी लगाने वाले के घर पर चल रहा था नकली घी का कारखाना, गढ़ा के चंदन नगर में कार्रवाई

Fake ghee factory was running at the house of the hawker, action was taken in Chandan Nagar, Gadha
फेरी लगाने वाले के घर पर चल रहा था नकली घी का कारखाना, गढ़ा के चंदन नगर में कार्रवाई
फेरी लगाने वाले के घर पर चल रहा था नकली घी का कारखाना, गढ़ा के चंदन नगर में कार्रवाई

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मिलावटखोरों व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान विजयनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर फेरी लगाकर देशी घी बेचने वाले को पकड़कर उससे करीब 40 किलो नकली घी व मक्खन बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर पर छापामारी की गई, तो वहाँ पर नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा गया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि आरोपी द्वारा वनस्पति घी व सोयाबीन तेल में एसेंस डालकर देशी घी तैयार किया जा रहा था।
विजयनगर टीआई सोमा मलिक के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ा चंदन कॉलोनी निवासी छठीलाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष अपने एक्सिस वाहन में नकली घी लेकर कचनार सिटी में बेचने के लिए फेरी लगा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाने की टीम ने तत्काल खाद्य अधिकारी विनोद धुर्वे व मुकुंद झारिया को मामले से अवगत कराया और उनके साथ घेराबंदी कर एक्सिस सवार को पकड़कर, उसकी तलाशी लेते हुए उसके पास से नकली घी के एक पाव, आधा व एक किलो के पैकेट्स करीब 35 किलो नकली घी, 4 किलो मक्खन कीमत करीब 20 हजार, बिक्री की रकम साढ़े 3 लाख रुपए व वाहन जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 472, एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 51, 52, 58 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घी तैयार करने की सामग्री जब्त-
एडीशनल एसपी क्राइम ब्रांच गोपाल खांडेल के अनुसार आरोपी से पूछताछ के बाद टीम ने उसके चंदन कॉलोनी स्थित घर पर छापामारी की, तो वहाँ पर नकली घी बनाने का कारखाना चलता हुआ पाया गया। कार्रवाई के दौरान गैस सिलेण्डर, भ_ी व घी तैयार करने वाले बर्तन, तराजू व मिलावट का सामान आदि बरामद किया गया।
तेल व वनस्पति घी की मिलावट-
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वनस्पति घी व सोयाबीन तेल की मिलावट कर और उसमें सुगंध के लिए एसेंस की मिलावट कर नकली घी बनाता था और उसे आसपास के क्षेत्रों में बाजार में बिकने वाले देशी घी के दाम से आधे दाम पर बेचता था।

 

Created On :   6 April 2021 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story