फर्जी एफडीआर मामला: संभागीय ईई ने फाइल की तलब

Fake FDR case: Divisional EE summons file
फर्जी एफडीआर मामला: संभागीय ईई ने फाइल की तलब
छिंदवाड़ा फर्जी एफडीआर मामला: संभागीय ईई ने फाइल की तलब

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चांद नगर परिषद में हुए फर्जी एफडीआर के मामले में संभागीय ईई ने फाइल तलब की है। वहीं मंगलवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रकरण में अधिकारियों से जवाब-तलब किया। इस प्रकरण की चर्चा मंगलवार को चांद नगर परिषद में छाई रही। ये बात भी सामने आई है कि इस कार्य का वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए अधिकारियों पर काफी दबाव बनाया जा रहा था।
गौरतलब है कि चांद में पिछले दिनों 85 लाख का टेंडर हुआ था। जिसमें परासिया की अर्चगुरु संस्थान को 21 प्रतिशत विलों में ये टेंडर हासिल हुआ। टेंडर प्रक्रिया के बाद संस्थान ने 11 लाख 82 हजार की एफडीआर नगर परिषद चांद में जमा करवाई थी, लेकिन जब परिषद के अधिकारियों ने एफडीआर की जांच की तो पाया कि ये फर्जी है। जिसके बाद इस प्रकरण की शिकायत पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों से की गई। अब बताया जा रहा है कि इस प्रकरण से जुड़ी फाइलें संभागीय ईई ने जबलपुर तलब की है। इस मामले की जांच संभागीय स्तर पर भी की जाएगी।
कहां गई शिकायत?
इस प्रकरण की शिकायत को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। नगर परिषद के वर्तमान और पूर्व सीएमओ का दावा है कि उन्होंने प्रकरण की शिकायत पुलिस में की है। जबकि पुलिस शिकायत को सिरे से खारिज कर रही है। ऐसे में इस मामले की शिकायत कहां हुई है इस पर संशय है।
चांद में नेताओं का डेरा
ये मामला सामने आने के बाद मंगलवार को चांद में नेताओं को डेरा रहा। बताया जा रहा है कि जैसे-तैसे मामला निपट जाएं इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन चूंकि इस प्रकरण में बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि एफडीआर फर्जी है और कार्रवाई संबंधी कागजात पहले ही चल चुके हैं। इस कारण अब अफसर भी इस प्रकरण में हाथ डालने से डर रहे हैं।
इनका कहना है...
॥ मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद चौरई एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
विवेक अग्रवाल, एसपी, छिंदवाड़ा
॥ हमने पुलिस में इस प्रकरण की शिकायत कर दी है। चाहे तो आप हमसे मामले की कॉपी ले जा सकते हैं। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस को करनी है।

Created On :   15 Jun 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story