आस्था : 12 श्रद्धालुओं ने एक-एक अंगुली से उठाया विशाल पत्थर

Faith: 12 devotees picked up a huge stone with each finger
आस्था : 12 श्रद्धालुओं ने एक-एक अंगुली से उठाया विशाल पत्थर
छिंदवाड़ा आस्था : 12 श्रद्धालुओं ने एक-एक अंगुली से उठाया विशाल पत्थर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। ग्रामीणों की एक सदी लम्बी आस्था है अथवा चमत्कार है कि जिस पत्थर को लोगों को अपने दोनों हाथों से उठाना मुश्किल होता है, 12 श्रृद्धालु अपने हाथ की सबसे छोटी अंगुली के सहारे उस विशाल और भारी पत्थर को फूल की तरह ऊपर उठाते हंै।
यह पत्थर ग्रामीणों की आस्था के केन्द्र मढुआदेव स्थल के समीप वर्षों से मौजूद है। मान्यता है कि ग्राम रक्षक मढुआ देव की कृपा से गांव में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती है। छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लाक की पंचायत जाटाछापर में भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रथमा को तान्हा पोला के अवसर पर जाटाछापर बस्ती के ग्रामीणों ने ग्राम रक्षक मढुआ देव का पूजन- आराधना परम्परागत रीति रिवाज और हर्ष उल्लास के साथ की। लगभग एक सौ वर्षांे से स्थानीय ग्रामीण जाटाछापर बस्ती में मढुआ देव के पूजन की परंपरा निभा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। गांव के मध्य उक्त पवित्र स्थल पर एक लगभग 30 किग्रा वजन वाला विशाल पत्थर मौजूद है। पूजन के बाद एक दर्जन श्रृद्धालु अपने- अपने हाथों की सबसे छोटी अंगुली के सहारे उक्त पत्थर को आसानी से ऊपर उठाते हैं। मढुआ देव पूजन में सुनील सूर्यवंशी, विष्णु यदुवंशी, विरेन्द्र शर्मा, विक्की कवरेेती, योगेश राय, अनिल यदुवंशी, पदम राय, कमल यदुवंशी, महेश यदुवंशी, अजय राय, ओमकार राय, रमेश राय, सुरेन्द्र यदुवंशी, नीलेश शर्मा, शंभुदयाल सूर्यवंशी, तुकाराम राय, दीपक सूर्यवंशी, भीष्म राय ने अपने हाथ की सबसे छोटी अंगुली से विशाल पत्थर को उठाकर अपनी आस्था से पत्थर में परमेश्वर को तलाशने का प्रयास किया। पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान गांव में दंगल का कार्यक्रम भी हुआ।

Created On :   29 Aug 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story