फडणवीस की अमरावती में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री गोयल को लिखा पत्र

Fadnaviss demand for construction of textile park in Amravati, letter written to Union Minister Goyal
फडणवीस की अमरावती में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री गोयल को लिखा पत्र
आग्रह फडणवीस की अमरावती में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री गोयल को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार की पीएम मित्र योजना के अंतर्गत अमरावती में नया टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग की है। फडणवीस ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमरावती के नांदगाव खंडेश्वर के पास टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का आग्रह किया है। फडणवीस ने कहा कि राज्य में पूर्व की भाजपा सरकार के समय अमरावती के नांदगाव खंडेश्वर में टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया गया है। इसके पास उपलब्ध जमीन पर पीएम मित्र योजना अंतर्गत में देश में नए मंजूर किए जाने वाले टेक्सटाइल पार्क में से एक टेक्सटाइल पार्क बनाया जाए।

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में 40 टेक्सटाइल क्लस्टर्स और 14  टेक्सटाइल पार्क हैं। कच्चा माल जगह पर उपलब्ध होने की दृष्टि से अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाए। इस परिसर में पार्क बनाने के लिए पर्यावरण विभाग से आवश्यक मंजूरी भी आसानी से मिल सकेगी। फडणवीस ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क के निर्माण से इस इलाके में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिल सकेगी। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर कपास का उत्पादन होता है। विदर्भ के अमरावती विभाग में भी कपास का ज्यादा उत्पादन होता है। इससे वस्त्रोद्योग की दृष्टि से महाराष्ट्र में बड़ी क्षमता है। टेक्सटाइल पार्क की सुविधा किसानों को कपास का अच्छा दाम मिल सकेगा। साथ ही उत्पादित कपास बिक्री होने की गारंटी भी रहेगी।

 

Created On :   25 May 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story