फडणवीस ने कहा - आने वाली सदी ग्रंथों के ज्ञान की होगी, उप-मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया

Fadnavis said - the coming century will be of knowledge of texts, Deputy Chief Minister inaugurated
फडणवीस ने कहा - आने वाली सदी ग्रंथों के ज्ञान की होगी, उप-मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया
भायंदर फडणवीस ने कहा - आने वाली सदी ग्रंथों के ज्ञान की होगी, उप-मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई, भानु प्रकाश मिश्र. पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता की विधायक निधि से कुछ साल पहले भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट में बनाई गई स्व. इंद्र बहादुर सिंह ग्रंथालय और वाचनालय का उद्घाटन एक समारोह में उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इसका संचालन सामाजिक संस्था अभियान को दिया गया है। अभियान के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाली सदी, ग्रंथों के ज्ञान की होगी। ज्ञान को परिमार्जित करने वाले ही सराहे जाएंगे। साहित्यकार इंद्र बहादुर सिंह के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ग्रंथों और पुस्तकों में ज्ञान का भंडार है। इंद्र बहादुर सिंह ने उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश और उसके बाद मुंबई आकर ज्ञान की ज्योति जलाई। ग्रंथों जैसा ज्ञान गूगल में कहां? फडणवीस ने ग्रंथालय का संचालन करने वाले भाजपा नेता एवं अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र के योगदान की प्रशंसा की। 

उप-मुख्यमंत्री फडणवीस ने इंद्र बहादुर सिंह के साहित्यिक और शैक्षणिक प्रदेय को याद करते हुए कहा कि उनके भीतर के शिक्षक के अनुशासन तथा समर्पण की वजह से अच्छे शिष्यों की फौज तैयार हुई। उन्होंने इंद्रबहादुर सिंह ग्रंथालय में यूपीएससी और सीए, सीएस जैसी स्पर्धात्मक परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं। शुरुआत में अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र ने ग्रंथालय के सुविधाओं की जानकारी दी। 

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज, दो मंजिला ग्रंथालय 

यह ग्रंथालय तल सहित दो मंजिला है। इसमें पाठ्यपुस्तक के अलावा प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र अभ्यास कर सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर विधायक गीता जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, जिला अध्यक्ष रवि व्यास, मीरा-भायंदर मनपा प्रशासक दिलीप ढोले, शिवसेना नेता शैलेश पांडेय, पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडेय, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे, पूर्व महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, डिम्पल मेहता, आई. बी. सिंह की पुत्री सीमा सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन ब्रिजेश तिवारी तथा आभार चंदन सिंह ने व्यक्त किया।

Created On :   23 April 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story