फडणवीस ने कहा - हटा विकास का रोड़ा, अब गति से होंगे काम

Fadnavis said - remove the hurdle of development, now work will be done at speed
फडणवीस ने कहा - हटा विकास का रोड़ा, अब गति से होंगे काम
अकोला फडणवीस ने कहा - हटा विकास का रोड़ा, अब गति से होंगे काम

डिजिटल डेस्क, अकोला. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के गठन पश्चात नई सरकार की ओर से प्रस्तावित सभी विकास योजनाओं को स्थगिति दी गई थी। उस स्थगिति को प्रदेश सरकार ने उठा लिया है। इसलिए जिला नियोजन समिति की निधि से किए जानेवाले सभी कामों को अब गति मिलेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास कामों का प्रस्ताव भेजें ऐसे आदेश प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए हैं। वे शुक्रवार को अकोला के नियोजन भवन में आयोजित जिला नियोजन समिति की सभा में मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे।  पालकमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिप अध्यक्ष प्रतिभा भोजने, विधायक डा रणजीत पाटिल, किरण सरनाईक, वसंत खंडेलवाल, गोवर्धन शर्मा, रणधीर सावरकर, प्रकाश भारसाकले, हरिश पिंपले, नितिन देशमुख, आकाश फुंडकर के अलावा संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा, कलेक्टर नीमा अरोरा, सीईओ सौरभ कटियार, एसपी जी श्रीधर, मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी, नियोजन उपायुक्त किरण जोशी, जिला नियोजन अधिकारी गिरीश शास्त्री, कैलास देशमुख समेत सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

खर्च का लिया जायजा {शुरुआत में जिलाधिकारी ने जिले के नियोजन को लेकर जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि अकोला जिले के जिला वार्षिक सर्वसाधारण योजना अंतर्गत 214 करोड़ रुपए का बजट मंजूर है। इसमें से 61 करोड़ 78 लाख 14 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसमें से 8 करोड़ 54 लाख रुपए यंत्रणाओं को वितरित किए गए हैं। इसमें से सितम्बर माह के आखिर तक 6 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च हुए हैं। अनुसूचित जाति उपाययोजना अंतर्गत 86 करोड़ 18 लाख 89 हजार रुनए मंजूर है। आदिवासी उपाययोजना अंतर्गत 12 करोड़ 49 लाख रुपए मंजूर हैं। सर्वसाधारण, अनुसूचित जाति उपाययोजना व आदिवासी उपाययोजनाओं को मिलाकर 312 करोड़ 67 लाख 98 हजार रुपए मंजूर है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 12 घंटे बिजली
जिले में खेती, कृषि पम्प की बिजली आपूर्ति को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य शासन जल्द 2 लाखे सौरपम्प देने की योजना चला रहा है। अकोला जिले से बड़े पैमाने पर इसके लिए आवेदन करें। बिजली कनेक्शन के अभाव में अटकनेवाले खेती सिंचन के प्रश्न छूटेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के फिडर यह सौर उर्जा पर आधारित किए जाएगे। जिसकारण ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 12 घंटे बिजली आपूर्ति संभव हो सकेंगी।

राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अकोला हवाई अड्डे पर सुबह 10.30 बजे हेली कैप्टर से आगमन हुआ। हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने स्वागत किया।  इस दौरान विधायक वसंत खंडेलवाल, डा रणजीत पाटिल, विधायक गोवर्धन शर्मा, महासचिव रणधीर सावरकर, हरिश पिंपले, चंद्रकिशोर मीना,  सौरभ कटियार, कविता द्विवेदी जी श्रीधर, डा निलेश अपार आदि उपस्थित थे।

अधिक छात्रसंख्यावाली शालाओं की दुरुस्ती का प्रावधान
जिले की जिला परिषद शालाओं की स्थिति चिंता जनक है। उन शालाओं की दुरुस्ती के लिए शासन सकारात्मक हैं। जिन शालाओं में छात्र संख्या ज्यादा हैं उन शालाओं में दुरुस्ती के कामों को पहले किया जाए। शालाओं में सौरउर्जा के माध्यम से रोशनी की सुविधा करें ऐसे निर्देश फडणवीस ने दिए।

ग्रामीण रास्तों के लिए अब स्वतंत्र लेखाशीर्ष
जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा भोजने, विधायक प्रकाश भारसाकले ने सभी सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों के कामों काे लेकर प्रश्न उपस्थित किए। जिस पर फडणवीस ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों के कामों के लिए स्वतंत्र लेखाशीर्ष तैयार करने के लिए जल्द निर्णय लेने की बात कही।

Created On :   8 Oct 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story