- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कांग्रेस में फिर गुटबाजी : संबोधित...
कांग्रेस में फिर गुटबाजी : संबोधित करने आईं उम्मीदवार राणा की आंखें छलकीं- हंगामा देख उल्टे पांव लौटीं
डिजिटल डेस्क, अमरावती। कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी एक बार फुर खुलकर सामने आ गई, इसका खामियाजा प्रगतिशील महागठबंधन की निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत राणा को भुगतना पड़ा है। रविवार रात जब मीटिंग के लिए पठान चौंक पर पहुंची नवनीत राणा के सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए और तो यह देख नवनीत राणा की आंखों से आंसू छलक आए, वो उल्टे पांव ही वहां से लौट गईं।
उधर आसिफ तवक्कल पूर्व पार्षद के मुताबिक कोई विवाद नहीं हुआ। कुछ लोगों ने उस समय पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत का विरोध किया था लेकिन इन सब बातों से मेरा कोई संबंध नहीं है।
पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत ने भी कहा कि वहां कोई विवाद नहीं हुआ था। सभी कांग्रेस के ही लोग थे। केवल कार्यक्रम के नियोजन को लेकर कुछ लोगों में थोड़ी बहस हो गई, यह कोई बड़ी बात नहीं है। पूरे राज्य में कई बार ऐसे छोटे-मोटे मामले होते रहते है।
लोकसभा प्रत्याशी नवनीत राणा ने कहा हा कि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है। सभी लोग एकजुट होकर मेरे लिए काम कर रहे हैं। सभी मेरा समर्थन कर रहे हैं। सभी लोग मेरे साथ हैं।
बताया जा रहा है कि, आसिफ तवक्कल और एजाज मामू के गुट में पहले से ही विवाद चल रहा है। एजाज मामू को शहर कांग्रेस में काफी महत्व दिया जाता है जिस कारण आसिफ तवक्कल के मन में रावसाहब शेखावत के प्रति रोष है। राणा अपने साथ पूर्व विधायक शेखावत को लेकर आयीं थीं इसी कारण आसिफ तवक्कल भड़क गए। पुलिस के मुताबिक जो हंगामा हुआ वह पार्टी का आपसी मामला है। किसी ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवायी है। इस कारण अब तक कोई अपराध भी दर्ज नहीं किया गया है। शांति और सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है। शिकायत आयी तो कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे समय जब मतदान को मात्र दो दिन रह गए हैं, गुटबाजी का असर प्रत्याशी नवनीत राणा के चुनाव पर पड़ सकता है। वे कांग्रेस के पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत के साथ पठान चौंक पहुंची थीं। उस वक्त वहां मौजूद पार्षद आसिफ तवक्कल ने रावसाहब शेखावत को देख नाराजगी जाहित की और कहा कि, उन्हें साथ में क्यों लाया गया है। देखते ही देखते बात इस कदर बढ़ गई कि नवनीत राणा के साथ भी पार्षद आसिफ तवक्कल ने विवाद शुरू कर दिया।
इस बीच जब रावसाहब कार से नीचे उतरे तो पार्षद और उसके कार्यकर्ताओं ने शेखावत के साथ गालीगलौज करते हुए तू-तू, मैं-मैं पर उतर आए। इसकी जानकारी मिलते ही शेखावत समर्थक एजाज मामू और उसके कार्यकर्ता पठान चौक की तरफ दौड़े और पार्षद आसिफ तवक्कल और एजाज मामू के गुट में मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया। यह सारा हंगामा देख नवनीत राणा और रावसाहब शेखावत तुरंत पठान चौक से वाहन में सवार होकर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐन चुनाव के मुहाने पर शहर का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
Created On :   15 April 2019 8:49 PM IST