विस्फोटक हालात: 5 दिनों में 2394 को अपनी गिरफ्त में ले लिया, 602 नए मरीज मिले, 30 का हुआ अंतिम संस्कार

Explosive conditions: captured 2394 in 5 days, 602 new patients found, 30 cremated
विस्फोटक हालात: 5 दिनों में 2394 को अपनी गिरफ्त में ले लिया, 602 नए मरीज मिले, 30 का हुआ अंतिम संस्कार
विस्फोटक हालात: 5 दिनों में 2394 को अपनी गिरफ्त में ले लिया, 602 नए मरीज मिले, 30 का हुआ अंतिम संस्कार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत हैल्थ रिपोर्ट में सीमित मरीज संख्या देखकर कोरोना को लेकर कुछ संतोष व्यक्त किया जा सकता था, लेकिन अब तो अधिकृत रिपोर्ट भी डरावने हालात दर्शाने लगी है। बीते 5 दिनों के अंदर कोरोना के जिले में मरीजों की बात की जाए, तो मंगलवार के 602 पीडि़तों को मिलाकर 2394 लोगों को इस जानलेवा वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसी तरह इससे मरने वाले आँकड़े भी अब भयावह स्थिति को दर्शा रहे हैं। एक तरह से वायरस ने अब ज्यादा लोगों को अपनी आगोश में लेकर शहर में बदतर स्थिति पैदा कर दी है। बीते 5 दिनों में मरीज ज्यादा बढ़े तो अधिकृत रूप से 19 लोगों ने दम तोड़ा है।
जाँच रिपोर्ट में देरी बनी मुसीबत -
एक तरफ स्वास्थ्य विभाग कहता है कि जाँच अब पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में की जा रही है, इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ हालात ये हैं कि यह रिपोर्ट मरीज को समय पर नहीं मिल पर रही है। इन हालातों में लक्षणों के साथ पॉजिटिव पीडि़त रिपोर्ट आने में देरी होने तक पूरे में संक्रमण फैलाता फिरता है। जब मरीज को रिपोर्ट प्राप्त होती है तब तक परिवार के और सदस्यों में लक्षण आने लगते हैं और उनकी जाँच की नौबत आ जाती है। जाँच और इलाज की प्रक्रिया सहज न होने से लोगों की मुसीबत महामारी के दौर में बढ़ गई है।
इंजेक्शन मिलना जंग जीतने जैसा है -
इधर रेमडेसिविर का इंजेक्शन मिल पाना सरकारी हो फिर निजी अस्पतालों में जंग जीतने जैसा ही है। प्रशासन का कहना है िक मरीज के अनुपात में अस्पतालों को यह इंजेक्शन दिये जा रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में अब भी मरीज के लिए माँगने पर हाथ खड़े कर दिये जाते हैं। इन हालातों में मरीज के परिजन यहाँ से वहाँ भटक रहे हैं। जिन मरीजों को यह लगना नहीं है उनके परिजनों की ओर से भी यह माँगने पर जरूरतमंदों के लिए अभी फिलहाल इसकी कमी से जान पर आन पड़ी है।
टीकाकरण है अब भी टारगेट से दूर -
कोरोना कन्ट्रोल के लिए जो टीका लगाने का अभियान स्वास्थ्य विभाग चला रहा है वह अब भी अपने टारगेट के करीब तक नहीं पहुँच पा रहा है। मंगलवार को वैक्सीन लगाने का टारगेट 25 हजार रखा गया, लेकिन पूरे दिन में केवल 12 हजार 695 लोगों को टीके लगाए जा सके। इस तरह केवल 51 फीसदी ही वैक्सीन लगवा सके। पूरे जिले में पहले और दूसरे डोज को मिलाकर अभी तक 3 लाख 41 हजार लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है।
बीते पाँच दिन में हर दिन कितने पॉजिटिव -
9 अप्रैल - 369
10 अप्रैल -402
11 अप्रैल - 469
12 अप्रैल - 552
13 अप्रैल -602
प्रोटोकॉल के तहत 30 अंतिम संस्कार -
चौहानी श्मशान में जिस तरह का नजारा बीते कुछ दिनों से चला आ रहा है, वह क्रम अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को यहाँ नगर निगम ने 19 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से िकया तो मोक्ष संस्था ने 11 शवों का अंतिम संस्कार किया। इस तरह कुल 30 फ्यूनरल हुए।

Created On :   13 April 2021 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story