घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 1 घायल - रहवासी क्षेत्र में थी फैक्टरी

Explosion in illegal firecracker factory running at home, 1 injured - factory in resident area
घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 1 घायल - रहवासी क्षेत्र में थी फैक्टरी
घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 1 घायल - रहवासी क्षेत्र में थी फैक्टरी

डिजिटल डेस्क  नौगांव । नगर के रहवासी क्षेत्र के एक घर में संचालित  पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते पटाखों के धमाकों की आवाज से पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। नौगांव वार्ड नंबर 18 डिसलरी रोड में शुक्रवार को हुए हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घर में चल रही पटाखा फैक्टरी में रखी विस्फोटक समग्री व बारूद में आग लगने से 15 से 20 मिनट तक धमाके होते रहे। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में रहे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
घर के बाहर फेंके विस्फोटक : घर में जिस जगह पर आग लगी, वहां पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व देशी पटाखे रखे थे, जब पटाखों में आग लगी, उसी समय घर का एक सदस्य घर के दूसरे कमरे में रखे पटाखों और विस्फोटक समग्री को पीछे के रास्ते से घर के बाहर फेंकने लगा। और पटाखे बनाने के लिए जो बारुद रखा था। उसे घर के पीछे नाले में बहा दिया। लोगों का कहना है कि अगर आग दूसरे कमरे तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त : आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में पुलिस को विस्फोटक सामग्री व देशी पटाखे मिले है। जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पटाखा बनाने का काम सोनू खान पिता रहीम खान वर्षों से अनाधिकृत रूप से कर रहा था। हादसे में सोनू 90 प्रतिशत तक झुलस गया है। 
पटाखों की आवाज से दहला मोहल्ला : विस्फोट की आवाजें आने से मोहल्ले को लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि सोनू के घर से धमाकों की आवाज क्यों आ रही है। धमाकों की आवाज सुनकर लोग मौके तक पहुंचे, लेकिन जब पता चला घर में रखी विस्फोटक सामग्री पर आग लगी है तो लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि घर में हाथ से पटाखे बनाने का काम किया जाता है। राहत की बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय ज्यादा लोग फैक्टरी में मौजूद नहीं थे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Created On :   3 Oct 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story