भिण्ड: चार कंटेनमेंट क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ इंसिडेट कमाण्डर /कटेंनमेंट प्रभारी नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भिण्ड: चार कंटेनमेंट क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ इंसिडेट कमाण्डर /कटेंनमेंट प्रभारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम अम्हलेडी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब, पष्चिम में रास्ता, उत्तर में तालाब, दक्षिण में रास्ता कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अरविन्द शर्मा को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी लावन श्री योगेन्द्र यादव को लगाया गया है।वार्ड क्र.14 फूप जिसकी चतुर सीमा पूरब, पष्चिम में खेत, उत्तर में अर्जुन का मकान, दक्षिण में खेत कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अमित दुबे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी फूप श्री योगेष शर्मा को लगाया गया है। वार्ड क्र.08 फूप जिसकी चतुर सीमा पूरब में रास्ता, पष्चिम, उत्तर, दक्षिण में आबादी कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अमित दुबे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी फूप श्री योगेष शर्मा को लगाया गया है। ग्राम बरही भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में सडक, पष्चिम में आबादी, उत्तर में सडक, दक्षिण में रिक्त भूमि कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अमित दुबे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी बरही श्री अमरजीत सिंह को लगाया गया है। ग्राम बरही (टोल प्लाजा) तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में एनएच-92, पष्चिम, उत्तर, दक्षिण में खेत कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अमित दुबे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी बरही श्री अमरजीत सिंह को लगाया गया है। इसीप्रकार वार्ड क्र.11 कस्बा मौ जिसकी चतुर सीमा पूरब में आबादी गली, पष्चिम में वार्ड क्र.10की आबादी, उत्तर में आबादी, दक्षिण में गली कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री निशिकांत जैन को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी मौ श्री नीरज यादव को लगाया गया है। वार्ड क्र.09 कस्बा मौ जिसकी चतुर सीमा पूरब में आबादी, पष्चिम में गली, उत्तर में आबादी, दक्षिण में मौ स्योडा मार्ग कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री निशिकांत जैन को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी मौ श्री नीरज यादव को लगाया गया है। ग्राम धमसा का पुरा तहसील गोहद जिसकी चतुर सीमा पूरब, पष्चिम, उत्तर में रास्ता, दक्षिण में खाली जगह कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री सुश्री षिल्पा सिंह को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी धमसा का पुरा श्री कुलदीप सिंह को लगाया गया है। ग्राम आलोरी तहसील गोहद जिसकी चतुर सीमा पूरब में आम रास्ता, पष्चिम, उत्तर में आबादी, दक्षिण में आम रास्ता कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अषोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी आलोरी श्री संतोष सिंह राजपूत को लगाया गया है। ग्राम उदन्नखेडा तहसील अटेर जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पष्चिम में फर्द जगह, उत्तर, दक्षिण में कृषि भूमि कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार त्यागी को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी उदन्नखेडा श्री राहुल दुबे को लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन भिण्ड अपने अपने विभागीय माध्यमों से उक्त आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधितों को पाबंदित कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

Created On :   1 Sept 2020 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story