आबकारी टीम ने बंद कराए बार, कर रहा लाइसेंस की जाँच

Excise team closed bar, checking license
आबकारी टीम ने बंद कराए बार, कर रहा लाइसेंस की जाँच
आबकारी टीम ने बंद कराए बार, कर रहा लाइसेंस की जाँच


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बार लाइसेंस का रिन्यूवल न कराने वालों की जाँच करने सोमवार की शाम को आबकारी विभाग का दल निकला। इस दौरान आधा दर्जन बार की जाँच की गई। जिन बार की लाइसेंस फीस जमा नहीं थी और न ही लाइसेंस नवीनीकरण की फाइल जमा की गई थी ऐसे बार को बंद कराया गया। आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि आबकारी टीम ने सबसे पहले इनकम टैक्स चौराहा स्थित मारुति बार की जाँच की, यहाँ नवीनीकरण से जुड़े दस्तावेज जमा न करने पर इसे बंद कराया गया। इसी तरह नौदरा ब्रिज क्षेत्र स्थित कार्तिक होटल और बार व संजीवनी नगर क्षेत्र स्थित मधुवन बार को भी बंद कराया गया। इसी तरह मदन महल क्षेत्र स्थित विनीत रेस्ट्रा एण्ड बार की फीस जमा नहीं है, इसके साथ ही गढ़ा क्षेत्र के चीयर्स बार में भी लाइसेंस नवीनीकरण के कागजात जमा नहीं किए गए हैं। इन बार के संचालकों को हिदायत दी गई है कि जल्द ही वे लाइसेंस से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करें, नहीं तो नियमानुसार बार के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   5 April 2021 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story