- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- खण्डवा: पूरक परीक्षार्थियों की...
खण्डवा: पूरक परीक्षार्थियों की परीक्षा असाइन्मेंट के आधार पर सम्पन्न कराई जायेगी
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के निर्देशानुसार स्नातक व स्नातकोत्तर नियमित एवं स्वाध्यायी) के भूतपूर्व, ए.टी.के.टी., पूरक परीक्षार्थियों की परीक्षा असाइन्मेंट के आधार पर सम्पन्न कराई जानी है। इस हेतु ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने स्नातक व स्नातकोरत्तर नियमित या स्वाध्यायी के भूतपूर्व/ए.टी.के.टी./पूरक परीक्षा के लिए अपने आवेदन पत्र महाविद्यालय में पूर्व में जमा किये है एवं महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को अग्रेषित किये गये है। उनके लिए महाविद्यालय की वेबसाइट http://mphighereducation.nic.in/2502 पर दिनांक 20 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तक प्रश्न पत्र अपलोड किये जायेंगे। परीक्षार्थी संबंधित प्रश्नपत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर ए-4 साइज पेपर या कॉपी में (केवल नीला/काला बॉलपाइंट से) असाइन्मेंट लिखकर महाविद्यालय में 24 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक अनिवार्यतः जमा करायेंगे। परीक्षार्थियों को अपने असाइन्मेंट के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म एवं प्रवेश पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में असाइन्मेंट स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Created On :   16 Oct 2020 3:36 PM IST