पटवारी व अन्य पदों के लिए शुरू हुआ एग्जाम, शहर के 8 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ग्रुप-2 सबग्रुप-4 यानी पटवारी एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत बुधवार को हुई। ऑनलाइन हुए इस एग्जाम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से छात्र सम्मिलित हुए। 8 केंद्रों पर हुई परीक्षा के पहले सेशन में 1146 व दूसरे सेशन में 1186 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। छात्रों ने बताया कि साइंस, जीके, मैथ्स और रीजनिंग, मैनेजमेंट, अंग्रेजी व हिन्दी जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न परीक्षा में शामिल थे। जीके में एमपी के साथ ही हिस्ट्री के कुछ प्रश्नों ने उन्हें सरप्राइज किया। वहीं हिन्दी ज्यादातर छात्रों को आसान लगी। साइंस ने कई छात्रों को परेशान किया। परीक्षा में 200 प्रश्नों का समावेश किया गया। छात्रों की मानें तो प्रश्न मिश्रित पूछे गए, यानी यह निर्धारित कर पाना आसान नहीं कि किस सब्जेक्ट से कितने प्रश्न शामिल रहे। एग्जाम दो शिफ्टों में हुआ।
जानिए कैसा रहा पैटर्न
फर्स्ट शिफ्ट में जीके के अंतर्गत एमपी के साथ ही राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर व इतिहास के प्रश्नों को शामिल किया गया। यहाँ फायदा उन छात्रों को मिला, जो कि पहले से ही एमपीपीएससी की तैयारी में जुटे हैं। हिन्दी में संधि, पर्यायवाची शब्द, उपसर्ग, प्रत्यय आदि का समावेश रहा। छात्रों ने बताया कि पर्यायवाची शब्द इस बार कुछ नए पूछे गए। एक्सपर्ट के अनुसार जिन छात्रों ने एसआई लेवल की हिन्दी पढ़ी है, उनके लिए यह पेपर आसान रहा। वहीं विज्ञान की बात करें तो खाद्य शृंखला व "फॉर्मूला बताएँ' जैसे प्रश्नों का समावेश रहा। छात्रों ने बताया कि विज्ञान में प्रश्न बेसिक व लॉजिकल थे, कुछ प्रश्न ग्रेजुएशन लेवल के भी आए, जिसके चलते थोड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ा। बायोलॉजी से जुड़े प्रश्नों का अच्छा खासा वेटेज रहा। वहीं मैथ्स की अगर बात करें तो पहली शिफ्ट में एडवांस मैथ्स का वेटेज न के बराबर रहा। एलसीएम-एचसीएफ से जुड़े प्रश्न पूछे गए, प्रॉफिट एण्ड लॉस जैसे टॉपिक्स को शामिल किया गया। एक्सपर्ट की सलाह है कि मैथ्स के आने वाले पेपरों में किसी भी एक टॉपिक का वेटेज ज्यादा हो सकता है, इसलिए बेसिक फॉर्मूले जरूर याद कर लें। रीजनिंग की बात करें तो अल्फाबेट से जुड़े प्रश्न बहुत शामिल किए गए। वहीं मैनेजमेंट भी छात्रों को आसान लगा। छात्रों का कहना है कि 11वीं, 12 वीं की पुस्तकों से इसकी तैयारी की जा सकती है। सेकेंड शिफ्ट के दौरान मैथ्स में परसेंटेज, टाइम एण्ड वर्क से संबंधित प्रश्न पूछे गए। रीजनिंग में ब्लड रिलेशन, अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न शामिल थे।
Created On :   16 March 2023 3:16 PM IST