प्रशासनिक इमारत में जमा हो रही ईवीएम, कंट्रोल व पोलिंग यूनिट की भी हो रही है जांच

EVMs being stored in the administrative building
प्रशासनिक इमारत में जमा हो रही ईवीएम, कंट्रोल व पोलिंग यूनिट की भी हो रही है जांच
नागपुर प्रशासनिक इमारत में जमा हो रही ईवीएम, कंट्रोल व पोलिंग यूनिट की भी हो रही है जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव आयोग के आदेश पर सिविल लाइंस स्थित प्रशासनिक इमारत क्र. 2 की पांचवीं मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीन (ईवीएम) को रखा जा रहा है। ईवीएम को जांचने के बाद ही जमा की जाती है। केंद्रीय चुनाव आयोग व राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीनों को रखा जाता है। जिले की तहसीलों में विविध स्थानों पर ईवीएम रखी गई है। हाल ही में हुए जिला परिषद चुनाव की मशीनों को भी तहसील स्तर पर ही सुरक्षित जगह पर रखा गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन प्रशासनिक इमारत की पांचवीं मंजिल पर ईवीएम को जांच-पड़ताल कर रख  रहा है। ईवीएम में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं होने पर उसे यहां रखा जाता है। केंद्रीय चुनाव आयोग जब आदेश देगा, तब उसे संबंधित जगह पर भेजा जाएगा। मशीनांे में जो कंट्रोल यूनिट व पोलिंग यूनिट होती है, उसकी भी जांच हो रही है। जिले में हाल ही में हुए चुनाव के दौरान जिन मशीनों का इस्तेमाल हुआ, उसका इससे कोई संंबंध नहीं है। 

Created On :   9 Nov 2021 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story