शाम से सुहानी शाम के बीच हर कोई बिता रहा क्वॉलिटी टाइम

Everyone is spending quality time between evening and pleasant evening
शाम से सुहानी शाम के बीच हर कोई बिता रहा क्वॉलिटी टाइम
दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट शाम से सुहानी शाम के बीच हर कोई बिता रहा क्वॉलिटी टाइम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दोपहर से पकवानों की खुशबू और शाम से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाें के क्या कहने। दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट में हर दिन का नजारा बड़ा ही उत्साह और उमंग से भरा है। यहाँ कलाकारों की भरमार है तो वहीं कला को पसंद करने वाले लोग भी। चमचमाती स्ट्रीट में हर किसी का चेहरा खिला-खिला सा है। कोई अपने कैमरे में परफॉर्मेंस का वीडियो बना रहा है तो कोई सेल्फी क्लिक कर रहा है। नृत्यों में कदम थिरक रहे हैं तो वहीं गीत हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।   

कलाकारों ने मचाया धमाल 

आज गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच कदम संस्था के सदस्यों ने अादिवासी परिधानों में नृत्य के माध्यम से अपना कल्चर दिखाया। फिर नन्हें डांसर्स द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं। वहीं रानी द्वारा स्पेशल डांस परफॉर्मेंस और संजीव सिन्हा द्वारा म्यूजिक की प्रस्तुतियाँ दी गईं। 

आज की रंगारंग प्रस्तुतियाँ

आज शाम 6 बजे से नाट्यलोक संस्था द्वारा सही भोजन बेहतर जीवन पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं शाम 7 बजे से लय कथक कला केन्द्र विश्वनाथ धारगे एवं साथी द्वारा लोक नृत्य संगीत प्रस्तुत होगा। एवं रात 8 बजे से लाइव बैंड होगा, जिसमें विनायक झा एवं ग्रुप आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ जबलपुर परफॉर्म करेगा।

Created On :   23 Dec 2022 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story