हर साल बारिश में ठप हो जाता था छिंदवाड़ा - नागपुर मार्ग का आवागमन

Every year the traffic of Chhindwara-Nagpur road used to come to a standstill due to rain.
हर साल बारिश में ठप हो जाता था छिंदवाड़ा - नागपुर मार्ग का आवागमन
छिंदवाड़ा हर साल बारिश में ठप हो जाता था छिंदवाड़ा - नागपुर मार्ग का आवागमन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। करीब सात साल बाद छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर रामाकोना स्थित गहरानाला पुल आज शुरू हुआ।  आज 15 अगस्त 75 वी अमृत महोत्सव शताब्दी पर शाम 5:30 बजे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा गहरानाला पुल का शुभारंभ किया गया। सरकारी वाहनों को पुल पर चलाकर ट्रायल भी लिया गया।  इस अवसर पर एसडीओपी सौसर थाना प्रभारी सौसर एवं एनएचआई से रामराव ढाडे प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदि  उपस्थित थे।
तेज बारिश के दौरान बार- बार गहरानाला में बाढ़ आ जाती थी। जिसके चलते छिंदवाड़ा - नागपुर मार्ग का आवागमन बाधित हो जाता था। कुछ ही दिनों पूर्व भारी बारिश के चलते गहरानाला उफान पर रहने से करीब 7 घंटे आवागमन ठप रहा। 

सिर्फ कार और टू व्हीलर ही आ जा सकेंगे

एन एच ए आई के अधिकारियों की माने तो फिलहाल कार और टू व्हीलर वाहनों को ही इस पुल से आवागमन की छूट रहेगी। सिर्फ कुछ दिनों के लिए बस, ट्रक जैसे भारी वाहनों पर रोक रहेगी।

Created On :   16 Aug 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story