हर शिक्षक और स्कूल स्टाफ को लगाना है एक-एक पौधा

Every teacher and school staff has to plant one sapling
हर शिक्षक और स्कूल स्टाफ को लगाना है एक-एक पौधा
शहडोल हर शिक्षक और स्कूल स्टाफ को लगाना है एक-एक पौधा

डिजिटल डेस्क, शहडोल ।जिले में १ मार्च से ५ तक चलने वाले पौधरोपण अभियान में अब स्कूलों को भी जोड़ा जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई स्कूल प्राचार्यों की बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक, अन्य स्टाफ  एवं छात्र-छात्राओं को 5 मार्च तक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण अभियान में जिन विद्यालयों द्वारा सराहनीय कार्य किया जाएगा, उनको 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में ५ मार्च तक ५० हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। ३ मार्च तक ३६ हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। १ मार्च को जहां ४३९९ पौधे लगाए गए थे, वहीं २ मार्च को १४२२४ और ३ मार्च को कुल १८५३२ पौधे रोपे गए। सबसे अधिक करीब १५ हजार पौधे जिला पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोपित किए गए हैं। अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र हैं।
कोई छात्र दूसरी डोज से वंचित न रहे
कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि 15 वर्ष से 17 वर्ष तक के विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। किसी विद्यालय में अगर विद्यार्थी द्वितीय वैक्सीनेशन से वंचित हैं तो परीक्षा समाप्ति से पूर्व उन्हेें वैक्सीनेट किया जाए। प्राचार्य अपने विद्यालय की बाउंड्रीवाल की रंगाई-पोताई अनिवार्य रूप से करें तथा चित्रकला एवं पेंटिंग का कार्य कराएं, ताकि विद्यालय भवन सुंदर दिखें। विद्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई कराना भी सुनिश्चित करें। गीला और सूखा कचड़ा रखने के लिए अलग-अलग डिब्बे रखें और विद्यार्थियों को भी घर में अलग-अलग डिब्बा रखने के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वीडी पाठक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रणजीत सिंह धुर्वे सहित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Created On :   4 March 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story