- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- महाशिवरात्रि महोत्सव में धरमपुर में...
महाशिवरात्रि महोत्सव में धरमपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा । पन्ना जिले के धरमपुर गांव के ऐतिहासिक परमहंस धूरिया अखाडे में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या अंतर्गत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पन्ना एसपी धर्मराज मीना व समाजसेवी विष्णु पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों को उचित मंच देने इस महोत्सव का आयोजन जनपद सदस्य रामबाबू गौतम के नेतृत्व में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें जबलपुर के जाने-माने भजन गायक मनीष अग्रवाल ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं साथी कलाकार नमन गुप्ता, पूनम शर्मा, प्रशांत बाल्मीकी व महिमा गुप्ता ने लगातार संगीत की धुन पर प्रस्तुतियां देकर लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम में संगीतमय भजनों के साथ-साथ मां दुर्गा की झांकी, भगवान शिव की बारात, श्री राधाकृष्ण की रासलीला, बृज की होली इत्यादि की मनोरम झाकियां प्रस्तुत की गईं। जिन्हें देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि मंत्री बृज़ेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि परमहंस अखाडे में ऐतिहासिक दंगल होता है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को उचित मंच मिलेगा और हमारे यहां की प्रतिभायें सामने आयेगीं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए रामबाबू गौतम की सराहना की। कार्यक्रम केे अध्यक्ष सतानंद गौतम ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र के कलाकारों को उचित मंच व सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अखाडे से लोगों की आस्था जुडी है तथा इस कार्यक्रम से लोगों में भक्ति साधना के साथ कलाकारों के उत्साहवद्र्धन का मौका मिला है। विशिष्ट अतिथि विष्णु पाण्डेय ने भी कलाकारेां को शुभकामनायें दीं और ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही। कार्यक्रम में धरमपुर के अलावा आसपास के कई गांव की बालिकाओं द्वारा भी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को मंच में आमंत्रित कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजयगढ एसडीओपी अजय बाघमारे, तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार, टीआई हरि सिंह ठाकुर, हनुमंत प्रताप सिंह, सुखदेव गुप्ता, बद्री गौतम, सरपंच श्रीमती राजाबाई लोध, रामायण लोध, कौशल लोध, हरिओम गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, अभिमन्यु सिंह, प्रमोद शर्मा, मुकेश सिंह, बृजेश गुप्ता, पुष्पेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी एवं उनके स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   8 March 2022 10:55 AM IST