- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो बसें भी नहीं पहुंचा पाई भोपाल,...
दो बसें भी नहीं पहुंचा पाई भोपाल, परीक्षा से वंचित हुए युवा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । अध्यापक संवर्ग तीन की परीक्षा देने जा रहे युवा बसें खराब होने के कारण भोपाल नहीं पहुंच पाए। छिंदवाड़ा से निकली बस तामिया के करीब जाकर खराब हो गई। ट्रेवल्स संचालक ने छिंदवाड़ा से दूसरी बस भेेजी यह बस भी देलाखारी के करीब जाकर बंद हो गई। बस में सवार युवा आक्रोशित हो गए। झिरपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया। परीक्षाथी किसी तरह ७ बजे पिपरिया पहुंचे लेकिन तय समय पर भोपाल नहीं पहुंचने की संभावना के चलते वे छिंदवाड़ा लौट गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ११ बजे छिंदवाड़ा बस स्टैंड से निजी ट्रेवल्स की बस क्र- एमपी 28, पी- 9061 यात्रियों को लेकर रवाना हुई, बस में अधिकांश यात्री अध्यापक संवर्ग वर्ग तीन की पात्रता परीक्षा देने भोपाल जा रहे थे। रात एक बजे देलाखारी के करीब यह बस खराब हो गई। सुबह लगभग पांच बजे ट्रेवल्स संचालक ने वैकल्पिक बस एमपी- 28, पी- 9961 भेजी। इस बस के ड्राइवर ने भी ब्रेक खराब होने की बात कहकर आगे चलने से इंकार कर दिया। गुस्साए यात्रियों ने बस ड्रायवर कंडक्टर को काफी खरी खोटी सुनाई और डायल-100 को सूचना दे दी। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत किया, यात्रियों ने पुलिस से मांग की कि उनके लिए भोपाल तक किसी भी वाहन की व्यवस्था कर दें लेकिन पुलिस प्रशासन भी असहाय नजर आया।
उपभोक्ता फोरम में करेंगे शिकायत : बस में सवार यात्री छिंदवाड़ा निवासी रिषभ, नजमा और रीनू, परासिया निवासी हर्षिता चौरसिया कहती हैं कि बस की खराब होने से उनके रोजगार का एक अच्छा अवसर हाथ से निकल गया। परीक्षा के लिए ये युवा बीते कई माह से तैयारी कर रहे थे। युवाओं ने कहा कि वे ट्रेवल्स संचालक के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिकायत करेंगे।
Created On :   10 March 2022 4:57 PM IST