38 हजार से अधिक कॉपियों का हुआ मूल्यांकन

Evaluation of more than 38 thousand copies
38 हजार से अधिक कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
सिवनी 38 हजार से अधिक कॉपियों का हुआ मूल्यांकन

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने गति पकड़ ली है। जिले में एक सप्ताह में ३८ हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। पहले चरण की प्राप्त ९२ हजार उत्तरपुस्तिकाओं में से अब लगभग ५४ हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना शेष है। उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण हो जाएगा।
९२१०५ में से ३८ हजार की जांच पूरी
पहले चरण में जिले में हाईस्कूल की ५४९८८ उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं हायरसेकेंडरी की ३७११७ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जानी है। पहले चरण में प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं में से हाईस्कूल की  २३५७७ उत्तरपुस्तिकाएं शुक्रवार तक चैक की जा चुकी हैं। वहीं हायरसेकेंडरी की १४८७८ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को हाईस्कूल के १९८ और हायरसेकेंडरी के १३७ मूल्यांकन कर्ता उपस्थित हुए। बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होने के बाद अब उम्मीद है कि वैल्युवरों की संख्या भी बढ़ेगी। संभावना है कि आने वाले सप्ताह में सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी हो जाएगी।

Created On :   12 March 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story