आज खत्म हो जाएगा व्यवसायिक विषयों का मूल्यांकन

Evaluation of business subjects will end today
आज खत्म हो जाएगा व्यवसायिक विषयों का मूल्यांकन
सिवनी आज खत्म हो जाएगा व्यवसायिक विषयों का मूल्यांकन

डिजिटल डेस्क,सिवनी जिले में शनिवार से शुरु हुए मूल्यांकन कार्य में अब कुछ तेजी आती नजर आ रही है। हालांकि अभी भी मूल्यांकनकर्ता कम ही संख्या में आ रहे हैं। इसके पीछे विभाग ने परीक्षा कार्य और दूसरे कारण गिनाए हैं। वहीं मंगलवार को व्यवसायिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य समाप्त होने की संभावना है।
१३ हजार से अधिक कॉपियोंं की जांच
जिला मुख्यालय में बनाए गए मूल्याकंन केंद्र उत्कृष्ट स्कूल में अबतक 13 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकंन हो चुका है। पहले चरण में जिले में हाईस्कूल की ५४९८८ उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं हायरसेकेंडरी की ३७११७ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जानी है। सोमवार को हाईस्कू ल की ८७७७ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। सोमवार को १८६ शिक्षक मूल्याकंन कार्य के लिए उपस्थित हुए। वहीं हायरसेकेंडरी की बात करें तो अबतक कुल ४६०२ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकंन कार्य पूरा हो चुका है। सोमवार को ११२ शिक्षक मूल्याकंन कार्य के लिए उपस्थित हुए हैं।
आज खत्म हो जाएगा मूल्यांकन
मंगलवार को व्यवसायिक परीक्षाओं के पहले चरण का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा। बीते पांच वर्षों से सिवनी जिला प्रदेश में मूल्यांकन कार्य में अव्वल रहता रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल भी मूल्यांकन कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। अभी मूल्याकंन कार्य के लिए ड्यूटी में लगाए गए सभी शिक्षक उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जैसे-जैसे शिक्षकों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे मूल्याकंन कार्य में भी गति आती जाएगी।
परीक्षा के चलते क म उपस्थिति
उत्कृष्ट स्कूल में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन के लिए लगभग एक हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन मात्र तीन सैकड़ा शिक्षक ही उपस्थित हो रहे हैं। इसका एक कारण परीक्षा का होना है। परीक्षा में कई शिक्षक केंद्राध्यक्ष, उपकेंद्राध्यक्ष, लिपिक आदि की भूंिमका में हैं। वहीं कई शिक्षकों को प्राचार्य के द्वारा रिलीव नहीं किया जा रहा है।
इनका कहना है,
मूल्यांकन कार्य में धीरे-धीरे तेजी आती जा रही है। व्यवसायिक परीक्षाओं का मूल्याकंन मंगलवार को खत्म हो जाने की संभावना है। अभी सभी विषयों के पेपर चैक किए जा रहे हैं।
 

Created On :   8 March 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story